Preparation Completed for National Lok Adalat in Lakhisarai on May 10 राष्ट्रीय लोक अदालत कल, तैयारी पूरी, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsPreparation Completed for National Lok Adalat in Lakhisarai on May 10

राष्ट्रीय लोक अदालत कल, तैयारी पूरी

राष्ट्रीय लोक अदालत कल, तैयारी पूरी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 9 May 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय लोक अदालत कल, तैयारी पूरी

लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (बालसा) पटना के निर्देशानुसार 10 मई को होने वाली वर्ष की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैl जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय के सचिव सह न्यायाधीश राजू कुमार ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है जिसमें सभी न्यायिक पदाधिकारी गण सभी विभाग के पदाधिकारी गण, सभी बैंक के शाखा प्रबंधक, बीमा कंपनी के प्रतिनिधि एवं अधिवक्ता गण के साथ बैठक पूरी कर ली गई है l तैयारी में प्राधिकार के पारा विधिक स्वयंसेवकों की भूमिका काफी सराहनीय रही है।

साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी 10 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए कुल14 बेंच का गठन किया गया है प्रत्येक बेंच में एक न्यायिक सदस्य और एक गैर न्यायिक सदस्य उपस्थित रहेंगे जिनके द्वारा वादों का निपटारा किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक मामलों, दीवानी मामले, दुर्घटना बीमा दावा, पारिवारिक विवाद, श्रम विभाग, वन विभाग, माप तौल विभाग, बिजली विभाग, चेक बाउंस का मुद्दा, बैंक कर्ज का मामला इत्यादि से संबंधित मामलों का सुलह- समझौते के आधार पर निपटारा किया जाता हैl उन्होंने यह भी कहा की राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिन के 10:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक किया जाएगा जिसमें वादी एवं प्रतिवादी अपने-अपने पहचान पत्र के साथ उपस्थित होंगे और सुलह समझौते के आधार पर वा दका निपटारा कराएंगे lलोक अदालत में मामलों के निपटारे के लिए किसी भी पक्षकार को किसी भी प्रकार का रुपया पैसा देने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह नि:शुल्क व्यवस्था हैl

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।