Empowering Women Successful Completion of 35-Day Beauty Parlor Training Program in Araria प्रशिक्षण ले 32 महिलाएं हुईं आत्मनिर्भर, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsEmpowering Women Successful Completion of 35-Day Beauty Parlor Training Program in Araria

प्रशिक्षण ले 32 महिलाएं हुईं आत्मनिर्भर

अररिया में आरसेटी द्वारा आयोजित 35 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन भव्य समारोह के साथ हुआ। 32 महिलाओं को आधुनिक तकनीकों से प्रशिक्षित किया गया। नाबार्ड के डी डी एम मयंक मानकिया ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 9 May 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
प्रशिक्षण ले 32 महिलाएं हुईं आत्मनिर्भर

अररिया, एक संवाददाता। आरसेटी एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी अररिया में चल रहे 35 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन गुरुवार को भव्य समारोह के साथ किया गया। इस प्रशिक्षण में 32 महिलाओं एवं युवतियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें आधुनिक तकनीकों और ब्यूटी इंडस्ट्री की नवीनतम मांगों के अनुरूप प्रशिक्षित दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को आत्मनिर्भर बनाना एवं उन्हें सफल उद्यमी बनने के लिए प्रेरित करना था। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक (डी डी एम) मयंक मानकिया ने प्रशिक्षणार्थियों से संवाद कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं।

प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी प्रतिभागियों में छोटी कुमारी, अंशु कुमारी, पूजा कुमारी एवं कोमल कुमारी ने आरसेटी से प्राप्त ज्ञान और अनुभव को साझा करते हुए इसे अपने जीवन में बदलाव लाने वाला बताया। समारोह की अध्यक्षता आरसेटी के निदेशक किशोर कुमार यादव ने की। इस अवसर पर संकाय सदस्य शशांक शेखर, राम मोहन झा, दीनदयाल एवं रिशु कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरण के साथ किया गया। बता दे कि आरसेटी द्वारा चलाए जा रहे इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।