Dhanbad Anti-Drugs Initiative Schools to Form Teams and Launch Awareness Campaigns सभी निजी व सरकारी स्कूलों में बनाएं एंटी ड्रग्स समितिः एसएसपी , Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Anti-Drugs Initiative Schools to Form Teams and Launch Awareness Campaigns

सभी निजी व सरकारी स्कूलों में बनाएं एंटी ड्रग्स समितिः एसएसपी

धनबाद में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने की योजना बनाई गई। सभी सरकारी और निजी स्कूलों में एंटी ड्रग्स टीम बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में नशे से बच्चों को दूर रखने के उपायों पर चर्चा की गई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 9 May 2025 05:12 AM
share Share
Follow Us on
सभी निजी व सरकारी स्कूलों में बनाएं एंटी ड्रग्स समितिः एसएसपी

धनबाद, विशेष संवाददाता नेशनल नार्कोटिक्स को-ऑर्डिनेशन की जिलास्तरीय बैठक में सभी निजी तथा सरकारी स्कूलों में एंटी ड्रग्स टीम बनाने तथा ड्रग्स से बचने के लिए जागरुकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक डीसी ऑफिस के सभागार में हुई। अध्यक्षता एसएसपी एचपी जनार्दनन ने की। बैठक में एसएसपी एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने जिले में नशे की गिरफ्त से बच्चों व युवाओं को दूर रखने पर विस्तृत चर्चा की। नशे के विभिन्न तरीकों के इस्तेमाल व उनकी उपलब्धता पर चर्चा की गई। नशीली चीजों पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाने का निदेश सभी संबंधित विभाग को दिया गया।

नशीली वस्तुओं की बिक्री पर नियंत्रण लगाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। एसएसपी ने इसके लिए क्षेत्र में अभियान चलाने को कहा। उन्होंने संयुक्त छापेमारी करने को कहा। डीईओ तथा डीएसई को स्कूलों में नशा से बचाव के लिए बच्चों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने की जिम्मेवारी दी गई। सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में एंटी ड्रग्स टीम गठित करने का निर्देश भी दिया गया। एसएसपी ने सभी विभागों के आंतरिक सूचना तंत्र को विकसित करने का निर्देश दिया। कृषि पदाधिकारी को क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने, नशीले पदार्थों की खेती नहीं होने को लेकर सतर्कता बढ़ाने को कहा। कृषक मित्रों की क्षेत्र में गतिविधि बढ़ाने को कहा। स्कूल के आसपास नशीले पदार्थों की बिक्री वाली दुकानों की सूची बना कर देने को कहा गया। इसके आधार पर कार्रवाई करने की बात तय हुई। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने सभी एसडीपीओ को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी मादक पदार्थों का सेवन न करें। इसके लिए गांव-पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक करने को कहा गया। लोगों को जागरूक करने में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका को भी कार्य में लगाने की बात तय हुई। बैठक में सहायक आयुक्त उत्पाद रामलीला रवानी, डीएसई आयुष कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।