Gorakhpur Residents Anxious Over Drone Attacks in Jammu Kashmir जम्मू में ड्रोन हमले से बेचैनी, बच्चों के संपर्क में परिजन, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Residents Anxious Over Drone Attacks in Jammu Kashmir

जम्मू में ड्रोन हमले से बेचैनी, बच्चों के संपर्क में परिजन

Gorakhpur News - गोरखपुर के लोग जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन हमलों से चिंतित हैं। वहां पढ़ाई कर रहे छात्रों की घर वापसी नहीं हो सकी है, जबकि परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं। स्थानीय अभिभावक अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 9 May 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
जम्मू में ड्रोन हमले से बेचैनी, बच्चों के संपर्क में परिजन

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में किये गए ड्रोन हमलों से बेचैनी गोरखपुर के लोगों में भी है। कई बच्चे जम्मू यूनिवर्सिटी से लेकर जम्मू आईआईटी में पढ़ाई कर रहे हैं। हालांकि जम्मू आईआईटी में परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। लेकिन पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की घर वापसी नहीं हो सकी है। परिजन अपने बच्चों से फोन से संपर्क में है। जो लोग वैष्णो देवी के दर्शन को गए हैं, उनके परिजनों में भी बेचैनी है। भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी के पुत्र जम्मू आईआईटी से बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बेटे से बात हुई है।

किसी प्रकार की दिक्कत नहीं है। अभी परीक्षाएं चल रही थीं। एक-दो दिन में परीक्षाएं खत्म होनी थीं। बेलीपार क्षेत्र के अधिवक्ता शैलेश शाही की बेटी भी जम्मू आईआईटी से मैकेनिकल ट्रेड से अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। शैलेश बताते हैं कि बेटी से बात हुई है। आईआईटी से करीब 11 किलोमीटर दूर जम्मू यूनिवर्सिटी के पास ड्रोन हमला हुआ है। हालांकि उसे सेना ने नाकाम कर दिया है। बेटी ने बताया कि धमाके की आवाज सुनी है। पूरे जम्मू में ब्लैकआउट है। परीक्षाएं रद्द हो गई हैं। जल्द सकुशल वापसी की भगवान से कामना कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।