आपदा में बीआरडी और एम्स संभालेंगे कमान, जिला व महिला अस्पताल तैयार
Gorakhpur News - गोरखपुर में पाकिस्तान के हमले के बाद स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट पर है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज और एम्स ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर की क्षमता दोगुना करने की योजना है।...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पाकिस्तान के हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई की घड़ी में जिले में स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट पर आ गया है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज आपदा या संकट आने पर इलाज का मुख्य केंद्र बनता है। वर्तमान परिस्थिति को को देखते हुए ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर की क्षमता को दोगुना करने की योजना है। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज पुराने इंसेफेलाइटिस भवन में डिजास्टर वार्ड बनाने की योजना बना रहा है। जिसके बाद मेडिकल कॉलेज करीब 250 बेड तक डिजास्टर वार्ड संचालित कर सकेगा।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने बताया कि कोविड के दौरान मेडिकल कॉलेज में सिर्फ दो दिन में 200 बेड का वार्ड तैयार कर दिया गया था। मेडिकल कॉलेज के पास आपदा में संघर्ष करने की जबरदस्त क्षमता है। इस बार तो युद्ध स्तर पर कार्य किया जाएगा। जरूरत हुई तो 24 घंटे में 200 बेड का वार्ड तैयार कर उसे क्रियाशील किया जा सकता है। दिसंबर में एम्स प्रशासन ने भी आपदा की स्थिति में मॉक ड्रिल किया था। इस दौरान एम्स ने 60 घायलों को रेस्क्यू कर उनका एक साथ इलाज करने में की क्षमता साबित की थी। बताया जा रहा है कि मॉक ड्रिल के बाद से ही एम्स ने इसका फुल प्रूफ प्लान तैयार कर दिया है। एम्स के ट्रॉमा इमरजेंसी सेंटर के इंचार्ज और अन्य डॉक्टर ने इसके लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर भी बनाया है। जिसके तहत सूचना मिलते ही टीम हाई अलर्ट पर आ जाएंगी। इन टीमों में ट्रॉमा के अलावा मेडिसिन, जनरल सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, एनेस्थीसिया के चिकित्सक भी शामिल होंगे। जिला अस्पताल, महिला अस्पताल और एयरफोर्स के पास स्थित 100 बेड के टीबी अस्पताल को भी आपदा की स्थिति में तैयार रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन अस्पतालों में बेड रिजर्व होंगे। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ अलर्ट मोड पर हैं। शासन से निर्देश मिलते ही वार्ड को तैयार कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।