ठेकेदार के भतीजे की धारदार हथियार से हत्या
Gorakhpur News - - खोराबार इलाके में ठेका लेकर भवन का करा रहे थे निर्माण, मिस्त्री पर आरोपई है। जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले के गेदसबुजुर्ग थाना क्षेत्र के चिचूड

खोराबार (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार इलाके के केशरवानी पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की सुबह पांच बजे के करीब विवाद में ठेकेदार के भतीजे की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। आरोप है कि बुधवार की रात में मिस्त्री से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद भतीजे ने दस हजार रुपये दे भी दिए थे। गुस्से में आए मिस्त्री ने हत्या कर दी और फिर वह पिकअप लेकर फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपित पर केस दर्ज कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर जिले के गेदसबुजुर्ग थाना क्षेत्र के चिचूडी सहंगिया निवासी वसीउद्दीन ठेका लेकर भवन निर्माण का काम कराते हैं।
निर्माणस्थल पर काम की देखरेख उनके साथ भतीजा सूफियान करता था। वर्तमान में केशरवानी पेट्रोल पंप के पास ठेका लेकर भवन का निर्माण काम करवाया जा रहा है। जहां पर बलरामपुर से आया मिस्त्री अख्तर, कुदरुस भी काम कर रहे थे। रिश्तेदारी में शादी होने की वजह से ठेकेदार वसीउद्दीन मुंबई चले गए थे और यहां पर भतीजा ही मौजूद था। ठेकेदार ने बताया कि बुधवार को अख्तर ने 10 हजार रुपये की मांग की तो उसे दे दिया गया। लेकिन, वह और रुपये की मांग करने लगा। भतीजे ने मेरे आने के बाद रुपये देने की बात कही थी। इसके बाद रात में सूफियान, अख्तर और कुदरूस सो रहे थे। गुरुवार की सुबह पांच बजे के करीब अचानक अख्तर ने सो रहे सूफियान को जान मारने की नीयत से धारदार हथियार से प्रहार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपित अख्तर पिकअप गाड़ी लेकर फरार हो गया। उसके बाद कुदरूस अंसारी ने 108 एंबुलेंस व पीआरवी पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और भतीजे को एम्स अस्पताल में भेजा, जहां से गंभीर हालत होने की वजह से डॉक्टरों ने केजीएमसी लखनऊ के लिए रेफर कर दिए। लखनऊ में इलाज के दौरान गुरुवार की देर शाम उसकी मौत हो गई। इधर, पुलिस ने ठेकेदार की तहरीर पर हत्या की कोशिश सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया था। अब हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी। ठेकेदार के भतीजे और मिस्त्री के बीच लेनदेन के विवाद में झगड़ा हुआ था। इसमें भतीजा घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था, उसमें धारा बढ़ाई जाएगी। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई है। अभिनव त्यागी, एसपी सिटी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।