Woman Files Dowry Harassment Case Against In-Laws in Gorakhpur पति ने फोन पर दी धमकी, सास ने स्टांप पर लिखवा लिया तलाक, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsWoman Files Dowry Harassment Case Against In-Laws in Gorakhpur

पति ने फोन पर दी धमकी, सास ने स्टांप पर लिखवा लिया तलाक

Gorakhpur News - बड़हलगंज थाने में पीड़िता ने पति समेत ससुराल वालों पर दर्ज कराया केस बड़हलगंज, हिन्दुस्तान

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 9 May 2025 05:36 AM
share Share
Follow Us on
पति ने फोन पर दी धमकी, सास ने स्टांप पर लिखवा लिया तलाक

बड़हलगंज (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के धनौली गांव निवासी कुर्बान अली की पुत्री हिना ने बलिया के रहने वाले ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि एक मई को सास ने घर बुलाया था और फिर पति ने फोन कर धमकी दी। इसके बाद जबरन दस रुपये के स्टांप पर उससे तलाक लिखवा लिया गया। पीड़िता हिना ने तहरीर में लिखा है कि दिसंबर 2021 मे उसकी शादी बलिया जनपद के जमीन विगत, थाना उभाव निवासी सद्दाम के साथ हुई थी। पिता ने डेढ़ लाख नकदी के साथ सोने के जेवरात व गृहस्थी के सामान के साथ उसे विदा किया।

शादी के कुछ दिन बाद ही कम दहेज लाने की बात कहते हुए ससुराल वाले उसके पिता से चार लाख रुपये मांगकर लाने। असमर्थता जताने पर उसके साथ मारपीट करने लगे। हिना ने आरोप लगाया कि पति के पिटाई करने से दो माह का गर्भ भी गिर गया। देवर व ननद ने बिजली का शॉक दिया। मारपीट से तंग होकर पिता घर लेकर आ गए। इस बीच गत 01 मई को सास ने अपने घर बुलाकर धमकी दी। फोन कर पति सद्दाम से तलाक दिलवा दिया और जबरदस्ती दस रुपये के स्टांप पर तलाकनामा लिखवा लिया। पुलिस बलिया जनपद के जमीन विगह, उभाव निवासी पति सद्दाम हुसैन, ससुर नेता अहमद, सास आशा, देवर शमशाद व ननद अंजना के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।