बना डिजिटल लैब, वर्चुअल रिएलिटी से प्रशिक्षण लेंगे आईटीआई ट्रेनी
Gorakhpur News - गोरखपुर के राजकीय आईटीआई चरगांवा में वीआर (वर्चुअल रियलिटी) लैब का संचालन शुरू हो गया है। इस लैब के माध्यम से प्रशिक्षुओं को बिना वास्तविक उपकरणों का उपयोग किए व्यावहारिक प्रशिक्षण मिलेगा। इसमें...

गोरखपुर, निज संवाददाता। राजकीय आईटीआई चरगांवा में वीआर (वर्चुअल रियलिटी) लैब का संचालन शुरू हो गया। इससे प्रशिक्षुओं को आधुनिक तकनीक के माध्यम से व्यवहारिक प्रशिक्षण मिल सकेगा। अब संस्थान के बच्चे वर्चुअल रियलिटी द्वारा एक डिजिटल वर्कशॉप या लैब का अनुभव ले पाएंगे। अभी इस लैब में केवल इलेक्ट्रिकल, मशीनिस्ट, ऑटो मशीन टेक्निशियन, फीटर, डीजल मशीन, टर्नर, वेल्डिंग टेक्नोलॉजी ट्रेड के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ की ओर से प्रदेश के पांच आईटीआई में वीआर लैब का निर्माण कराया गया है। इसमें राजकीय आईटीआई चरगांवा भी शामिल है। प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई चरगांवा संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आईटीआई में प्रशिक्षणरत ट्रेनी अब वर्चुअल लैब में अभ्यास करेंगे।
इस तकनीक से बच्चों को असली मशीन या उपकरण को चलाए बगैर ही व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हो सकेगा। इसके प्रयोग से अभ्यास में लगने वाले संसाधन की बचत तो होगी ही साथ में प्रशिक्षुओं को विषय की सटीक जानकारी भी मिल सकेगी। इससे न केवल छात्रों की दक्षता बढ़ेगी, बल्कि प्रशिक्षण में लगने वाले संसाधनों और समय की भी बचत होगी। लैब में बच्चे बिना किसी जोखिम के संबन्धित ट्रेड का अभ्यास आसानी से कर पाएंगे। बताया कि लैब की खास बात यह है कि इसमें थ्री-डायमेंशनल विजुअल्स और इंटरेक्टिव कंटेंट के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे सीखने की प्रक्रिया और प्रभावशाली बन जाती है। विभिन्न व्यवसायों की पढ़ाई कर रहे प्रशिक्षु अब अभियांत्रिकी के नियम को महसूस कर सकेंगे। इस अवसर पर प्लेसमेंट प्रभारी संदीप कुमार वर्मा, फूलबदन राम, द्वारिका प्रसाद भारती सहित प्रशिक्षु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।