Defence equipment makers called to Delhi amid growing conflict between India Pakistan भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव, गोला-बारूद बनाने वाली कंपनियों को दिल्ली बुलावा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Defence equipment makers called to Delhi amid growing conflict between India Pakistan

भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव, गोला-बारूद बनाने वाली कंपनियों को दिल्ली बुलावा

भारत फोर्ज लिमिटेड के CMD बाबा कल्याणी ने कहा है कि सरकार ने डिफेंस इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों को दिल्ली बुलाया है। इस बीच, डिफेंस कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 09:58 AM
share Share
Follow Us on
भारत-पाक के बीच बढ़ा तनाव, गोला-बारूद बनाने वाली कंपनियों को दिल्ली बुलावा

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है। इस बीच, भारत फोर्ज लिमिटेड के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) बाबासाहेब नीलकंठ कल्याणी ने कहा है कि सरकार ने डिफेंस इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों को दिल्ली बुलाया है। उन्होंने यह बात इस सवाल के जवाब में कही कि क्या कंपनी को प्रॉडक्शन बढ़ाने के लिए कहा गया है। भारत फोर्ज लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को उछाल के साथ 1132 रुपये पर पहुंच गए हैं।

दो हफ्ते में 5 बिलियन डॉलर बढ़ा डिफेंस कंपनियों का मार्केट कैप
भारत फोर्ज लिमिटेड के बाबा कल्याणी ने कहा, 'हमें अगले हफ्ते दिल्ली बुलाया गया है, हमारी टीम वहां जा रही है। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं बता सकता।' उन्होंने यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की बताई है। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, भारत डायनामिक्स लिमिटेड और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड दूसरी प्रमुख डिफेंस कंपनियां हैं। ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक, पिछले दो हफ्तों में डिफेंस स्टॉक्स का मार्केट कैप करीब 5 बिलियन डॉलर बढ़ा है। कल्याणी ग्रुप आर्टिलरी सिस्टम्स, प्रोटेक्टेड व्हीकल्स, आर्मर्ड व्हीकल्स अपग्रेड, गोला-बारूद, मिसाइल, एयर डिफेंस सॉल्यूशंस और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स बनाती है।

ये भी पढ़ें:8 कंपनियां आज ट्रेड कर रही हैं एक्स-डिविडेंड, लिस्ट में बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी

डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी
भारत डायनामिक्स लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 4 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 1518.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर 3 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 316.35 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर 2 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 4529.80 रुपये पर जा पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान टेंशन से अंबानी-अडानी को बड़ा नुकसान, अरबपतियों में रुतबा भी घटा

गाइडेड मिसाइल बनाती है भारत डायनामिक्स लिमिटेड
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) एलसीए तेजस और सुखोई Su-30MKI बनाती है। वहीं, भारत डायनामिक्स लिमिटेड (BDL) गाइडेड मिसाइल्स, अंडरवाटर वीपंस और इंडियन ऑर्म्ड फोर्सेज के लिए एलाइड डिफेंस इक्विपमेंट बनाती है, जिनमें आकाश मिसाइल भी शामिल है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) लैंड बेस्ड रडार, नेवल सिस्टम्स और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम्स बनाती है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।