experts tips amidst india pakistan tension you may bet on these 9 stocks today एक्सपर्ट्स टिप्स: भारत-पाक टेंशन के बीच इन 9 स्टॉक्स पर आज लगा सकते हैं दांव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़experts tips amidst india pakistan tension you may bet on these 9 stocks today

एक्सपर्ट्स टिप्स: भारत-पाक टेंशन के बीच इन 9 स्टॉक्स पर आज लगा सकते हैं दांव

Stocks to Buy: असाही सोंगवोन कलर्स लिमिटेड, प्रिवी स्पेशियलिटी केमिकल्स लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, नेस्ले इंडिया लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड, सीक्वेंट साइंटिफिक लिमिटेड और वैरोक इंजीनियरिंग लिमिटेड।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 08:47 AM
share Share
Follow Us on
एक्सपर्ट्स टिप्स: भारत-पाक टेंशन के बीच इन 9 स्टॉक्स पर आज लगा सकते हैं दांव

Stocks to Buy: भारत-पाक टेंशन के बीच चॉइस ब्रोकिंग के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगड़िया ने आज के लिए दो स्टॉक पिक की सलाह दी है। आनंद राठी में टेक्निकल रिसर्च के सीनियर मैनेजर गणेश डोंगरे ने तीन स्टॉक सुझाए हैं, जबकि प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) शिजू कूथुपलक्कल ने तीन स्टॉक पिक दिए हैं। एसएस वेल्थस्ट्रीट की फाउंडर सुगंधा सचदेवा ने एनएमडीसी के शेयर बेचने की सलाह दी है।

इनमें असाही सोंगवोन कलर्स लिमिटेड, प्रिवी स्पेशियलिटी केमिकल्स लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड, नेस्ले इंडिया लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड, सीक्वेंट साइंटिफिक लिमिटेड और वैरोक इंजीनियरिंग लिमिटेड शामिल हैं।

सुमित बगड़िया का स्टॉक

1.असाही सोंगवॉन कलर्स लिमिटेड- बगड़िया ने असाही सोंगवॉन कलर्स को लगभग 402 पर खरीदने की सलाह दी है, स्टॉप लॉस को 387 रुपये पर रखा है, जबकि टार्गेट प्राइस दिया है 430 का।

प्रिवी स्पेशियलिटी केमिकल्स: इसको 2124 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। स्टॉप लॉस 2065 रुपये रखते हुए 2290 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

गणेश डोंगरे के स्टॉक

3. आईटीसी लिमिटेड- डोंगरे ने आईटीसी को 445 रुपये के लक्ष्य मूल्य के लिए 415 रुपये पर स्टॉप लॉस रखते हुए लगभग 430 रुपये में खरीदने की सलाह दी है।

4. नेस्ले इंडिया लिमिटेड- डोंगरे ने नेस्ले को लगभग 350 रुपये में खरीदने की सलाह दी है 2450 रुपये के टार्गेट प्राइस के लिए स्टॉप लॉस को लगभग 2280 रुपये पर रखते हुए

5. एचएएल - डोंगरे ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड या एचएएल को लगभग 4422 रुपये में खरीदने की सलाह दी है, स्टॉप लॉस को 4620 रुपये के लक्ष्य मूल्य के लिए 4350 रुपये पर रखा है।

आज के लिए शिजू कूथुपलक्कल के इंट्राडे स्टॉक

6. क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड - कूथुपलक्कल' ने 1240 रुपये के लक्ष्य मूल्य के लिए लगभग 1192 रुपये में क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड खरीदने की सिफारिश की है। स्टॉप लॉस को 1170 रुपये पर रखा है।

7. सीक्वेंट साइंटिफिक लिमिटेड- कूथुपलक्कल ने रु. 152 पर स्टॉप लॉस रखते हुए रु. 163 की टार्गेट कीमत के लिए लगभग रु. 155 में सीक्वेंट साइंटिफिक खरीदने की सलाह दी है।

8. वैरोक इंजीनियरिंग लिमिटेड- कूथुपलक्कल ने 448 रुपये के स्टॉप लॉस को रखते हुए 485 रुपये के लक्ष्य के लिए वरॉक इंजीनियरिंग को लगभग 460 रुपये में खरीदने की सलाह दी है।

सुगंधा सचदेवा का स्टॉक

9. एनएमडीसी: बेचें - 63.50 रुपये, लक्ष्य 59.80 रुपये, स्टॉप लॉस 65.50 रुपये।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।