8 कंपनियां आज ट्रेड कर रही हैं एक्स-डिविडेंड, लिस्ट में बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी, आपका है किसी पर दांव?
Dividend Stock: शेयर बाजार में आज 8 कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही हैं। इन 8 कंपनियों की लिस्ट में कोफोर्ज लिमिटेड भी है। यह मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला स्टॉक एक शेयर पर 19 रुपये का डिविडेंड दिया था। आइए डीटेल्स में जानते हैं एक-एक कंपनियों के विषय में -

Dividend Stock: शेयर बाजार में आज 8 कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही हैं। इन 8 कंपनियों की लिस्ट में कोफोर्ज लिमिटेड भी है। यह मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला स्टॉक एक शेयर पर 19 रुपये का डिविडेंड दिया था। आइए डीटेल्स में जानते हैं एक-एक कंपनियों के विषय में -
1- आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड (Anand Rathi Wealth Ltd)
कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 7 रुपये का डिविडेंड दिया जाना है। कंपनी आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही है। इससे पहले इसी साल मार्च के महीने में कंपनी एक्स-बोनस ट्रेड की थी। तब कंपनी की तरफ से एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया गया था।
2- बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Ltd)
कंपनी एक शेयर पर 12 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देगी। आज के बाद कंपनी इसी महीने की 30 तारीख को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। तब कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 44 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी निवेशकों को दो बड़े मौके हैं।
3- इंडस इंफ्रा ट्रस्ट (Indus Infra Trust)
एक शेयर पर 2.25 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों के बीच बांटा जाएगा। कंपनी ने इसके लिए 9 मई की तारीख रिकॉर्ड डेट तय किया था। इससे पहले कंपनी फरवरी के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब कंपनी ने एक शेयर पर 2.75 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया गया था।
4- कोफोर्ज लिमिटेड (Coforge Ltd)
इस कंपनी की तरफ से इस बार 19 रुपये का डिविडेंड दिया जा रहा है। कंपनी इसी साल 30 जनवरी को एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब भी एक शेयर पर 19 रुपये का डिविडेंड दिया गया था।
5- Transformers & Rectifiers India Ltd
इस बार कंपनी एक शेयर पर 0.20 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मालामाल करने वाली कंपनी फरवरी के महीने में एक्स-बोनस ट्रेड किया था। तब कंपनी ने कहा था कि एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया जाएगा।
6- UCO Bank
यूको बैंक एक साल बाद फिर से शेयर बाजार में आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रहा है। कंपनी ने इस बार एक शेयर पर 39 पैसे का डिविडेंड देने का फैसला किया गया है। बता दें, पिछले साल यूको बैंक ने एक शेयर पर 28 पैसे का डिविडेंड दिया था।
7- बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
एक शेयर पर कंपनी की तरफ से 1.5 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया गया है। आज शेयर बाजार में कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही है।
8- Laurus Labs Ltd
कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 80 पैसे का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी इससे पहले पिछले साल नवंबर के महीने में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)