पाकिस्तान की नाक में दम करने वाली आकाश मिसाइल बनाती है यह कंपनी, शेयरों 9% की तेजी
पाकिस्तानी हमलों का जवाब देने के लिए भारत की तरफ से अकाश मिसाइल सिस्टम का भी उपयोग हुआ है। इसका निर्माण डीआरडीओ और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Ltd) ने मिलकर किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयरों में तेजी देखने को मिला है।

Defence Stock: पाकिस्तानी तरफ से गुरुवार और शुक्रवार की रात को भारत के रिहायिसी इलाकों में कई ड्रोन और मिसाइल अटैक हुआ। पाकिस्तान के नापाक इरादों का भारतीय शेयर की तरफ से मुहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। पाकिस्तानी हमलों का जवाब देने के लिए भारत की तरफ से अकाश मिसाइल सिस्टम का भी उपयोग हुआ है। इसका निर्माण डीआरडीओ और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Ltd) ने मिलकर किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयरों में तेजी देखने को मिला है।
9% से अधिक चढ़ा शेयर
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयर आज बीएसई में 1450.05 रुपये के लेवल पर खुला था। लेकिन कंपनी के शेयर दिन में 9 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ 1595 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। सुबह 11 बजे के करीब भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयर 1535 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।
डीआरडीओ ने मिलकर बनाया है
आकाश मिसाइल सिस्मट को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने मिलकर बनाया है। यह एक मध्यम दूरी की सरफेस टू एयर सिस्टम है। आकाश मिसाइल फाइटर जेट्स, क्रूज मिसाइल और ड्रोन सिस्टम सहित विभिन्न हवाई खतरों को बेअसर करता है।
शेयरों बाजार में कंपनी की स्थिति मजबूत
बीते 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 27 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 6 महीने में यह स्टॉक का भाव 45 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। एक साल में भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयरों का भाव 64 प्रतिशत चढ़ा है। बता दें, 2 साल में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 204 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
इसी साल फरवरी के महीने में कंपनी के शेयर एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड किए थे। तब कंपनी ने योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 4 रुपये का डिविडेंड दिया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)