Swiggy q4 result net loss nearly doubles to 1081 crore rs revenue jumps share decline दोगुना हो गया स्विगी का घाटा, सुस्त शेयर लेकिन एक्सपर्ट बोले-मुनाफे के लिए खरीदो, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Swiggy q4 result net loss nearly doubles to 1081 crore rs revenue jumps share decline

दोगुना हो गया स्विगी का घाटा, सुस्त शेयर लेकिन एक्सपर्ट बोले-मुनाफे के लिए खरीदो

मार्च तिमाही के दौरान ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी का कुल खर्च बढ़कर 5,609.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक वर्ष पहले की इसी अवधि में यह 3,668 करोड़ रुपये था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
दोगुना हो गया स्विगी का घाटा, सुस्त शेयर लेकिन एक्सपर्ट बोले-मुनाफे के लिए खरीदो

Swiggy Q4 Result: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी ने 1081 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज ₹555 करोड़ के घाटे से लगभग दोगुना (95 प्रतिशत) था। हालांकि, परिचालन से कंपनी का राजस्व वित्त वर्ष 24 की इसी तिमाही में ₹3045 करोड़ से तिमाही के दौरान 44.8 प्रतिशत बढ़कर ₹4410 करोड़ हो गया।

स्विगी ने कहा कि उसका खाद्य वितरण व्यवसाय ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) 17.6 प्रतिशत सालाना आधार पर बढ़कर ₹7347 करोड़ हो गया। कंपनी ने कहा कि एबिटा तिमाही-दर-तिमाही 15.4 प्रतिशत और साल-दर-साल पांच गुना बढ़कर 212 करोड़ रुपये हो गया। मार्जिन को 2.9 प्रतिशत तक बढ़ा दिया, जो एक साल पहले 0.5 प्रतिशत था। मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 5,609.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक वर्ष पहले की इसी अवधि में यह 3,668 करोड़ रुपये था।

कंपनी के एमडी ने क्या कहा

स्विगी के एमडी एवं ग्रुप सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने कहा कि क्विक-कॉमर्स तेजी से विस्तार और बढ़ी हुई प्रतिस्पर्धा के दौर में है, जिसके लिए हमने बाजार विस्तार (मेगापोड्स), पहुंच (124 शहरों में 1,000 से अधिक स्टोर) और विभेदीकरण (मैक्ससेवर) के उद्देश्य से निवेश बढ़ाया है। हमारा आउट ऑफ होम कंजम्पशन व्यवसाय केवल शुरुआती दो वर्ष के भीतर इस चौथी तिमाही में लाभ में आ गया। कुल मिलाकर, हम उपभोक्ताओं को बेजोड़ सर्विस प्रोवाइड करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

स्विगी के शेयर का हाल

स्विगी के शेयर की बात करें तो शुक्रवार को यह मामूली गिरावट के साथ 314 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर के लिए कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज बुलिश है। ब्रोकरेज को उम्मीद है कि स्विगी के शेयर 400 रुपये तक जा सकते हैं। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 'खरीदें' रेटिंग दी है। वहीं, जेएम फाइनेंशियल ने स्विगी को 500 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'खरीदें' रेटिंग दी है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।