50% उछला इस सरकारी बैंक का प्रॉफिट, बाजार में बिकवाली के बीच शेयर ने लगाई दौड़, 122 रुपये भाव
पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 33,254 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 31,058 करोड़ रुपये थी। बैंक ने बताया कि मार्च तिमाही में उसकी मुख्य शुद्ध ब्याज आय 9,514 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही।

Union bank share price: सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही नतीजों के बाद बैंक के शेयर शुक्रवार को रॉकेट की तरह बढ़ गए। शेयर में यह तेजी ऐसे समय आई जब बाजार बिकवाली मोड में था। बता दें कि पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा 50 प्रतिशत बढ़कर 4,985 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 3,311 करोड़ रुपये रहा था।
बैंक की आय कितनी
पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 33,254 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 31,058 करोड़ रुपये थी। बैंक ने बताया कि मार्च तिमाही में उसकी मुख्य शुद्ध ब्याज आय 9,514 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही। इस दौरान गैर-ब्याज आय 18 प्रतिशत की दर से बढ़कर 5,556 करोड़ रुपये रही। इस दौरान बैंक का वित्तीय प्रावधान 16 प्रतिशत घटकर 2,715 करोड़ रुपये रह गए, जिससे उसका मुनाफा बढ़ा है।
क्या कहा बैंक की एमडी ने
बैंक की शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की तरफ से नीतिगत ब्याज दरों में कटौती से आगे चलकर बैंक के शुद्ध ब्याज मार्जिन पर दबाव रहेगा। बैंक की प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी ए मणिमेखलई ने बैंक द्वारा पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन की पुस्तक की थोक खरीद में अनियमितता के आरोपों से जुड़े विवाद पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने इस सवाल का भी जवाब नहीं दिया कि क्या इस मामले में वरिष्ठ प्रबंधन की भूमिका की जांच की जा रही है।
शेयर में तूफानी तेजी
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बैंक के शेयर 122.85 रुपये पर बंद हुए। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 6.41% बढ़कर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 123.40 रुपये तक पहुंच गई। इस दौरान बाजार बिकवाली मोड में नजर आया। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ने और व्यापक संघर्ष की आशंका से प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।