पुलिस लाइन में परेड का एसएसपी ने निरीक्षण किया
परेड :: नैनीताल, संवाददाता। पुलिस बल की फिटनेस, अनुशासन और तत्परता बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस लाइन नैनीताल में परेड का आयोजन किया गया

नैनीताल, संवाददाता। पुलिस बल की फिटनेस, अनुशासन और तत्परता बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस लाइन नैनीताल में परेड का आयोजन किया गया। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने परेड का निरीक्षण कर पुलिस बल की शारीरिक दक्षता, अनुशासन और कार्यक्षमता का मूल्यांकन किया। परेड के दौरान एसएसपी ने जवानों की ड्रिल, शस्त्र अभ्यास और अनुशासन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को अपनी फिटनेस को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए। स्वस्थ शरीर, सक्षम पुलिस के सिद्धांत को अपनाना चाहिए। एसएसपी ने कहा कि एक फिट पुलिसकर्मी ही जनता की सेवा में पूरी तरह सक्षम हो सकता है। उन्होंने जवानों को नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और अनुशासित जीवनशैली अपनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसपी क्राइम एवं ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, सीओ भवाली प्रमोद कुमार साह, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीएफओ नैनीताल नरेंद्र सिंह कुंवर, प्रतिसार निरीक्षक हरिकेश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।