सहायक महानिरीक्षक निबंधन ने उप निबंधक से मांगा स्पष्टीकरण
Maharajganj News - महराजगंज में नौतनवा तहसील के उपनिबंधक के खिलाफ अनियमित्ता की शिकायत पर सहायक महानिरीक्षक निबंध ने नोटिस जारी किया है। उपनिबंधक को तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। पिछले तीन महीने में...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा तहसील के उपनिबंधक पर अनियमित्ता की शिकायत का संज्ञान लेते हुए सहायक महानिरीक्षक निबंध ने नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही पिछले तीन महीने में पंजीकृत हुए हिब्बानामा एवं विक्रय विलेख पत्रों का इंडेक्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। नोटिस में नागेंद्र प्रसाद शुक्ल का जिक्र किया गया है। सहायक महानिरिक्षक निबंधन आलोक शुक्ला ने नोटिस जारी करते हुए नौतनवा उपनिबंधक को तीन दिनों के भीतर जवाब तलब किया है। नागेंद्र शुक्ला एडवोकेट ने बीते 17 अप्रैल को एसडीएम नौतनवा नवीन कुमार को ज्ञापन देकर उप निबंधक नौतनवा को हटाने की मांग की थी।
कार्रवाई न होने पर नागेंद्र शुक्ला ने मुख्यमंत्री एवं स्टांप पंजीयन मंत्री समेत संबंधित उच्चाधिकारियों को पत्र भेज कर अवगत कराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।