2 real sisters were shot camera was broken when they saw the act being recorded rampage of miscreants 2 सगी बहनों को गोली मारी, करतूत रिकॉर्ड होती देख तोड़ा कैमरा; मनबढ़ों का तांडव, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP News2 real sisters were shot camera was broken when they saw the act being recorded rampage of miscreants

2 सगी बहनों को गोली मारी, करतूत रिकॉर्ड होती देख तोड़ा कैमरा; मनबढ़ों का तांडव

मनबढ़ों ने जमीन के विवाद में 2 सगी बहनों को गोली मार दी। वहीं बीच-बचाव की कोशिश कर रहे गांव के एक युवक का भी सिर फोड़ दिया। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली मारने की घटना पीड़ित बहनों के घर के CCTV कैमरे में कैद हो गई है। मनबढ़ों की नजर पड़ी तो उन्होंने कैमरा तोड़ दिया।

Ajay Singh वरिष्ठ संवाददाता, गोरखपुरSat, 10 May 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on
2 सगी बहनों को गोली मारी, करतूत रिकॉर्ड होती देख तोड़ा कैमरा; मनबढ़ों का तांडव

यूपी के गोरखपुर में एक गांव में जमीन पर कब्जे की कोशिश कर रहे मनबढ़ों ने दो सगी बहनों को गोली मार दी। वहीं बीच-बचाव की कोशिश कर रहे गांव के एक युवक का भी सिर फोड़ दिया। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली मारने की घटना पीड़ित बहनों के घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वारदात के दौरान मनबढ़ों की सीसीटीवी कैमरे पर नजर पड़ी तो उन्होंने कैमरा तोड़ दिया। डीवीआर लूटने की कोशिश भी की। हालांकि वे डीवीआर तक पहुंच नहीं। मनबढ़ों ने जमकर तांडव मचाया। उन्होंने घर में लूटपाट और तोड़फोड़ की और आतंक मचाया।

गांव में हो रही घटना के दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पहुंची खजनी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सीसी कैमरे में कैद हुए आरोपित की पहचान कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं एक पड़ोसी को भी पुलिस ने उठाया है।

ये भी पढ़ें:यूपी बोर्ड के दफ्तर की बना ली फर्जी ID, नंबर बढ़वाने की कोशिश में 1 गिरफ्तार

गोरखपुर के खजनी क्षेत्र के भरोहिया गांव के राजेश और जोखू गुप्ता के बीच 19 साल से आबादी की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में है। आरोप है कि राजेश ने कुछ लोगों को बुलाकर जमीन पर कब्जे का प्रयास किया। विरोध करने पर मनबढ़ों ने तमंचा निकाल लिया और लाठी-डंडा लेकर दौड़ लिया।

ये भी पढ़ें:यूपी बोर्ड के दफ्तर की बना ली फर्जी ID, नंबर बढ़वाने की कोशिश में 1 गिरफ्तार

मनबढ़ों ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से मुस्कान गुप्ता (उम्र 18 वर्ष) और उसकी बड़ी बहन सनोली गुप्ता (उम्र 20 वर्ष) पुत्री जोखू गुप्ता को लग गई। दोनों घायल हो गईं। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मनबढ़ों को जब पता चला कि उनकी करतूत कैमरे में कैद हो गई है तब उन्होंने कैमरा भी तोड़ दिया। उन्होंने डीवीआर भी लूटने की कोशिश की। परिवारीजनों ने बताया कि राजेश ने जमीन पर कब्जा करने के लिए किसी अन्य गांव से 35 की संख्या में लोगों को बुलाया था। बीच-बचाव में आए गांव के एक व्यक्ति को भी मनबढ़ों ने पीट कर घायल कर दिया।