Tourism Minister Jayveer Singh Initiates Development Projects for Temples in Manipur 2026 तक चमकते मैनपुरी का सपना पूरा कर देंगे : जयवीर, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsTourism Minister Jayveer Singh Initiates Development Projects for Temples in Manipur

2026 तक चमकते मैनपुरी का सपना पूरा कर देंगे : जयवीर

Mainpuri News - मैनपुरी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को कुरावली के रसेमर स्थित हनुमान मंदिर का 136.81 लाख और मैनपुरी के उझैया फकीरपुर स्थित ठाकुर

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 10 May 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
2026 तक चमकते मैनपुरी का सपना पूरा कर देंगे : जयवीर

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शनिवार को कुरावली के रसेमर स्थित हनुमान मंदिर का 136.81 लाख और मैनपुरी के उझैया फकीरपुर स्थित ठाकुर दास महाराज मंदिर के पर्यटन विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कुरावली स्थित प्राचीन कुरैट मंदिर में कराए गए 140.98 लाख की लागत से जुड़े कार्यों का लोकार्पण भी किया। उन्होंने गमा देवी मंदिर में सुविधाओं के विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए कहा कि पहले की सरकारों में विकास के नाम पर पत्थर लगते थे लेकिन अब परियोजनाएं समय पर पूरी होती हैं। पर्यटन मंत्री ने कहा कि जिन परियोजनाओं के शिलान्यास हुए हैं, उनका काम मार्च 2026 तक हर हाल में पूरा होगा।

पर्यटन विभाग धर्मस्थलों को पर्यटन के दृष्टिगत बढ़ावा देने का अभियान चला रहा है। मैनपुरी के गौरवशाली ऋषि, मुनियों के इतिहास को सुरक्षित रखने के लिए ऑडिटोरियम और म्यूजियम का निर्माण तेजी से चल रहा है। यहां पर्यटन विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक विरासत का भी संरक्षण होगा। उन्होंने कहा कि मैनपुरी शहर के विकास के लिए 22 किमी. लंबा जरामई से लेकर भोगांव रेलवे क्रॉसिंग तक का बाईपास मंजूर हो गया है। ये 750 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। इसके अलावा 450 एकड़ जमीन पर आवास विकास परिषद नई आवास विकास कालोनी विकसित करेगी। पालिका क्षेत्र का सीमा विस्तार भी करवाया जा रहा है जिसमें सात नई ग्राम सभाएं पालिका में शामिल होंगी और इनका विकास होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।