खेत गए किसान पर फावड़े से किया हमला
Kausambi News - सैनी कोतवाली क्षेत्र के शाखा गांव में भूमि विवाद के कारण एक किसान पर जानलेवा हमला किया गया। हमलावरों ने किसान को घेरकर बेरहमी से पीटा और फावड़े से जान लेने की कोशिश की। घायल किसान की तहरीर पर पुलिस ने...

सैनी कोतवाली क्षेत्र के शाखा गांव में भूमि विवाद में शुक्रवार की शाम को खेत गए किसान पर जानलेवा हमला किया गया। घेरकर किसान को बेरहमी से पीटा गया। फावड़े से प्रहार कर जान लेने की कोशिश की गई। घायल किसान की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शाखा निवासी विजय कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद ने सैनी कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी भूमि की 26 अप्रैल को हदबंदी करवाई थी। इसके बाद पत्थरगड़ी हुई। दूसरे दिन गांव के ही विपक्षी राजाराम व राजेंद्र ने पत्थरों को उखाड़कर फेंक दिया था।
सैनी कोतवाली पुलिस ने इसका केस दर्ज किया था। बताया कि वह शुक्रवार को अपने खेतों में काम कर रहा था। इसी दौरान वहां पर राजाराम अपने भाई राजेंद्र, रमेश व बेटे अमित के साथ लाठी-डंडा व फावड़ा लेकर पहुंच गया। गाली-गलौज करते हुए उसको खेत में ही दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान उस पर फावड़े से प्रहार किया गया, जिससे उसको गंभीर चोटें आई। खेतों में मौजूद लोग भागकर आए और बीचबचाव किया तो मामला शांत हुआ। घायल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।