Police Orders Monitoring of Social Media to Prevent Anti-National Posts and Rumors सोशल मीडिया पर नजर, देश विरोधी पोस्ट पर कसेगा शिकंजा, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsPolice Orders Monitoring of Social Media to Prevent Anti-National Posts and Rumors

सोशल मीडिया पर नजर, देश विरोधी पोस्ट पर कसेगा शिकंजा

एसएसपी किशोर कौशल ने सभी थाना प्रभारियों को सोशल मीडिया की निगरानी करने का आदेश दिया है। यदि कोई देश विरोधी पोस्ट करता है या अफवाह फैलाता है, तो उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी। मॉल और प्रमुख...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 10 May 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
सोशल मीडिया पर नजर, देश विरोधी पोस्ट पर कसेगा शिकंजा

एसएसपी किशोर कौशल ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया कि सोशल मीडिया पर नजर रखें। यदि कोई देश विरोधी पोस्ट करता है या फिर अफवाह फैलाकर माहौल को खराब करने कि कोशिश करता है तो उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई करें। इसके साथ ही हर प्रमुख संस्थानो में सुरक्षात्मक उपाय किए गए हैं। उनके प्रमुखों से सम्पर्क कर आवश्यकता अनुसार अपने संस्थान में मॉकड्रिल कर सुरक्षात्मक उपाय पूरे करने को कहा गया है। इसके साथ ही सभी मॉल को भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्तर पर तमाम गाईड लाइन का पालन करें और जो निर्देश प्रशाासन की तरफ से दिया जाएगा उसका पालन करें।

फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही फर्जी खबरों और गलत जानकारी को रोकने के लिए निगरानी बरतने का आदेश है। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह या गलत सूचना फैलाने से बचें जिससे दहशत और अराजकता फैल सकती है। उन्होंने कहा कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मुख्यालय के आदेश पर भड़काऊ अथवा आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है। कुछ शरारती तत्व इंटरनेट मीडिया के माध्यम से माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। डीजीपी मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेल में निगरानी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है, जो 24 घंटे पाकिस्तान से जुड़े संदेशों पर नजर रख रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।