Darbhanga BE0 Recommends Two-Shift Operation for Schools with Infrastructure Issues दो पालियों में हो विद्यालयों का संचालन : बीईओ, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDarbhanga BE0 Recommends Two-Shift Operation for Schools with Infrastructure Issues

दो पालियों में हो विद्यालयों का संचालन : बीईओ

दरभंगा की बहादुरपुर बीईओ रंजना कुमारी ने डीईओ को पत्र लिखकर दो दर्जन विद्यालयों के लिए दो पालियों में संचालन की अनुशंसा की है। इनमें ऐसे विद्यालय शामिल हैं जहां आधारभूत संरचना की कमी है। डीईओ कृष्णनंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 10 May 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
दो पालियों में हो विद्यालयों का संचालन : बीईओ

दरभंगा। बहादुरपुर की बीईओ रंजना कुमारी ने प्रखंड क्षेत्र के करीब दो दर्जन विद्यालयों के दो पाली में संचालन की अनुशंसा डीईओ से की है। इनमें वैसे विद्यालय शामिल हैं, जहां आधारभूत संरचना का घोर अभाव है। डीईओ को प्रेषित पत्र में कहा है कि प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय प्रधानों की ओर से इस संबंध में अनुरोध पत्र मिलने पर उन्होंने स्थलीय जांच की है। जिन विद्यालयों के दो पालियों में संचालन कराए जाने की अनुशंसा की गई है उनमें उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर देकुली, मवि देकुली, मवि बेलायाकूब, उमावि दिलावरपुर, मवि लालशाहपुर, उमावि सिमरा नेहालपुर, मवि मनियारी, उमावि मनियारी, मवि सिनुआरा, उमावि खराजपुर, मवि पिड़री उर्दू, उमावि पिड़ी उर्दू, मवि रामभद्रपुर, उमावि रामभद्रपुर, मवि बिरनियां, उमावि बिरनियां, मवि प्रेमजीवर, उमावि प्रेमजीवर, मवि ओझौल एवं उमावि ओझौल शामिल हैं।

इस संबंध में पूछने पर डीईओ कृष्णनंद सदा ने बताया कि इस मामले को लेकर राज्य से मार्गदर्शन मांगा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।