धूल से परेशान दुकानदारों का रोड जाम
उजियारपुर के सातनपुर में शनिवार को स्थानीय लोगों ने निर्माणाधीन ओवरब्रिज के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने NH 28 को जाम कर दिया, जिसके कारण लगभग 2 घंटे तक वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ। लोग निर्माण...

उजियारपुर, निसं। प्रखंड के सातनपुर में शनिवार को अचानक स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोग बरौनी मुजफ्फरपुर एनएच 28 (नेशनल हाइवे) सड़क को जाम कर चौक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। इससे उक्त नेशनल हाइवे पर लगभग 2 घंटा तक वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया। आक्रोशित लोग निर्माण में उड़ती धूल से परेशानी पर निर्माण एजेंसी द्वारा उदासीनता बरतने का आरोप लगा रहे थे। हालांकि सूचना पर उजियारपुर पुलिस की ओर से स्थानीय चौकीदार को मौके पर भेजकर आक्रोशित लोगों व निर्माण एजेंसी के बीच वार्ता करा कर नियमित पानी का छिड़काव करवाने की सहमति बनने के बादसड़क जाम समाप्त करवा दिया।
सड़क जाम का नेतृत्व कर रहे राजद नेता भोला महतो ने बताया की धूल से परेशानी का मामला पूर्व में भी निर्माण एजेंसी को दूर करने का निवेदन किया गया था। लेकिन एजेंसी इसे नजरअंदाज करता रहा। उन्होंने बताया की सातनपुर चौक पर अधिकांश दुकानें खाने पीने की है। निर्माण के दौरान धूल से सामान के खराब होने के साथ लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।