Supaul Polytechnic Team Shines at Kosi Division Industry Institute Meet रोजगार के उत्कृष्ट अवसर प्रदान करने हेतु सत्त प्रयासरत, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsSupaul Polytechnic Team Shines at Kosi Division Industry Institute Meet

रोजगार के उत्कृष्ट अवसर प्रदान करने हेतु सत्त प्रयासरत

राजकीय पोलिटेकनिक, सहरसा की टीम ने कोसी प्रमंडल स्तरीय इंडस्ट्री इंस्टिट्यूट मीट में भाग लिया। प्राचार्य प्रो मिथुन कुमार ने उद्योगों के साथ संवाद की सराहना की। संस्थान ने छात्रों को रोजगार के बेहतर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 11 May 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
रोजगार के उत्कृष्ट अवसर प्रदान करने हेतु सत्त प्रयासरत

सहरसा हिन्दुस्तान संवाददाता। सुपौल अभियंत्रण महाविद्यालय, आयोजित कोसी प्रमंडल स्तरीय इंडस्ट्री इंस्टिट्यूट मीट में राजकीय पोलिटेकनिक, सहरसा की टीम ने पूर्ण उत्साह और सहभागिता के साथ भाग लिया। संस्थान के प्राचार्य प्रो मिथुन कुमार, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट समन्वयक प्रो धर्मेन्द्र कुमार एवं सह समन्वयक प्रो सौरव कुमार, प्रो सिद्धांत मल्लिक, प्रो रिशु देवयानी और सभी शाखाओं के छात्र समन्वयक रोहन कुमार, राजा कुमार, सोनू कुमार, जिया आनंद, हिमांशु कुमार इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे। राजकीय पोलिटेकनिक, सहरसा के प्राचार्य ने तकनीकी शिक्षा और उद्योगों के बीच बढ़ते संवाद की सराहना करते हुए इसे छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।

साथ ही प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट समन्वयक ने कहा कि हमारा संस्थान छात्र-छात्राओं को सिर्फ इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा और उद्योगों के बीच संवाद स्थापित करना, पाठ्यक्रम को उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप ढालना, इंटर्नशिप एवं प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करना और छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट के बेहतर अवसर देना था। रोजगार के उत्कृष्ट अवसर प्रदान करने हेतु सत्त प्रयासरत है।” वर्ष 2022 से 2025 के बीच राजकीय पोलिटेकनिक, सहरसा को लगभग 195 छात्र-छात्राओं का चयन देश की प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे एल ट, इंफोसिस, विप्रो, डिक्सन टेक्नोलॉजिस, कृष्णा मारुति एलटीडी., जिंदल पावर एलटीडी., इकोस्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर पीवीटी. एलटीडी, सुब्रोस पीवीटी. एलटीडी., हिताची एस्टेमो इंडिया पीवीटी. एलटीडी.. स्काइप्रो पीवीटी. एलटीडी. आदि में हुआ है, जो संस्थान की शिक्षा की गुणवत्ता और औद्योगिक अनुकूलता को दर्शाता है।इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा और उद्योगों के बीच संवाद स्थापित करना, पाठ्यक्रम को उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप ढालना, इंटर्नशिप एवं प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करना और छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट के बेहतर अवसर देना था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।