हज यात्रियों के लिए हुआ तरबियती शिविर का आयोजन
सिमडेगा के ईदगाह मुहल्ला में नूर मैरेज हॉल में शनिवार को 18 हज जायरीनों का तरबियती शिविर आयोजित किया गया। राज्य हज कमेटी के हाजी कैशर ने यात्रा की तैयारियों और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी। विधायक...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। ईदगाह मुहल्ला स्थित नूर मैरेज हॉल में शनिवार को हज पर जाने वाले जिले के 18 जायरीनों का तरबियती शिविर लगा। इसमें राज्य हज कमेटी के हाजी कैशर ने बताया कि इस बार हज यात्रा पर जाने के लिए किए जाने वाले कार्यो एवं तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने जायरीनों को सफर के दौरान ले जाने वाले दस्तावेजों की भी जानकारी दी गई। इस बार हज यात्रा पर जाने वालो में मो फारूक, आशिया फारूक, मोहम्मद असलम अंसारी, नेइमा खातून, मोहम्मद मजहर हुसैन, नरगिस परवीन, मोहम्मद सुफियान परवेज, जुलेखा परवीन, मोहम्मद इम्तियाज पप्पू, नूरजहां खातून, अलाउद्दीन अशरफ, शादाब अली, शहजाद अली, निकहत महमूद, मोहम्मद अनीस, रोशन आरा, शाहजहां खान, अनवरी खातून शामिल है।
इधर शिविर में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी भी उपस्थित हुए। विधायक ने सभी जायरिनों को शुभकामना देते हुए मुल्क में अमन व शांति के लिए दुआ करने की अपील की। मौके पर मौलाना मिन्हाज रहमानी, मो खूबैब, हाजी तौहिद आलम, हाजी जावेद सहित कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।