Awareness Meeting on Blood Donation Held in Simdega ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए करें प्रेरित: सीएस, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsAwareness Meeting on Blood Donation Held in Simdega

ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए करें प्रेरित: सीएस

सिमडेगा में रक्तदान के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए शनिवार को सीएस कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। सीएस डॉ रामदेव पासवान ने समाजिक, धार्मिक, और शैक्षणिक संस्थाओं से रक्तदान के लिए अधिक से अधिक लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 11 May 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए करें प्रेरित: सीएस

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। लोगों को रक्तदान के प्रति जागरुक करने के उददेश्य से शनिवार को सीएस कार्यालय में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सीएस डॉ रामदेव पासवान ने की। बैठक में जिले में रक्तदान करवाने में सक्रिय संस्था, सोशल मीडिया आदि के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। मौके पर सीएस ने सभी समाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, खेल, साहित्य आदि संस्थाओं से जुड़े लोगों से अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने रक्तदान शिविर का भी आयोजन करने की भी अपील की। सीएस ने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्तदान करने वाले व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं होती है, लेकिन रक्तदान से किसी मरीज की जान बच सकती है।

मौके पर कई लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।