Tragic Accident Claims Life of Sole Breadwinner in Vibhutipur शव कापन गांव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsTragic Accident Claims Life of Sole Breadwinner in Vibhutipur

शव कापन गांव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

विभूतिपुर में एक दुखद घटना में, दिव्यांग शिवजी रजक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपने परिवार के लिए एकमात्र कमाने वाले थे। उनके शव का अंतिम संस्कार बूढ़ी गंडक नदी के तट पर किया गया, जहां उनके 14...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 11 May 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
शव कापन गांव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

विभूतिपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के विभूतिपुर उतर पंचायत के कापन वार्ड 4 निवासी स्व. शिवजी रजक के पुत्र शिवजी रजक (45) का शव पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को घर पहुंचते ही परिजनों में चीत्कार मच गया। वह अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ व्यक्ति थे जो दिव्यांग होते हुए भी किसी तरह जीवन यापन कर रहा था। उनका अंतिम संस्कार बूढ़ी गंडक नदी के सिंघियाघाट तट किया गया। मुखग्नि 14 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार ने दी। इस घटना के बाद पत्नी पूनम देवी, माता सुंदरी देवी और पुत्री खुशी कुमारी(6) का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। घटना शुक्रवार की देर रात्रि उस वक्त घाटी जब वे विस्कुट बेचकर सड़क की किनारे से होकर अपने घर लौट रहे थे।

खोकसाहा को ओर से सिंघियाघाट की ओर जा रही एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने विपरीत दिशा में जाकर शिवजी रजक को रौंद दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।