स्कूली बच्चों को अभी भी पुस्तकों का इंतजार
दरभंगा जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन पुस्तकें समय पर नहीं पहुंच रही हैं। अभिभावक किताबों की कमी को लेकर प्रधानाध्यापकों से बहस कर रहे हैं। विभाग ने बताया कि...

दरभंगा। जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है। पुस्तकों की आपूर्ति विभाग से की जा रही है, लेकिन अब तक जिन कक्षाओं के पुस्तकों की आपूर्ति की गई है, उसमें किसी भी कक्षा के लिए विद्यालयों को मांग के अनुरूप पुस्तक नहीं दिया गया है। स्कूलों में किताबों को लेकर माहौल खराब होने लगा है। किताब मिलने में देरी को लेकर बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंचकर प्रधानाध्यापकों से बहस कर आक्रोश जता रहे हैं। गौरतलब है कि इस वर्ष विभाग की ओर से एक तिथि को सभी कक्षा के पुस्तक उपलब्ध नहीं कराए गए। बारी-बारी से विभिन्न कक्षाओं के लिए पुस्तकों की आपूर्ति बीआरसी से की जा रही है।
प्रधानाध्यापक हर दिन एक भारे की गाड़ी से पुस्तक लाने जाते हैं। अलग-अलग तिथियों में कक्षावार पुस्तक ढुलाई को लेकर विभाग की ओर से कोई मद की व्यवस्था भी नहीं की गई है। अभी भी सभी कक्षाओं के पुस्तकों की कमी स्कूली बच्चों को झेलनी पड़ रही है। पहली से आठवीं तक के किसी भी कक्षा के बच्चों को पूरी तरह पुस्तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। पठन-पाठन किसी तरह चल रहा है। इस संबंध में डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान एवं प्रारंभिक शिक्षा मो. जमाल मुस्तफा ने बताया कि अधियाचना के अनुरूप पुस्तक पटना से प्राप्त नहीं हो रही है। जितनी पुस्तक प्राप्त हो रही है, उसे सभी विद्यालयों में समायोजित करने का प्रयास किया जाता है। स्कूलों को हो रही कठिनाई से विभाग को अवगत कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।