सूखने के कगार पर पहुंच गए हैं ताल तलैया
Jaunpur News - पीली नदी में चेक डैम के आसपास ही बचा है पानी भी एक बूंद पानी नहीं है। पानी भरवाने की कोई भी व्यवस्था जिम्मेदार अधिकारी नहीं करवा रहे हैं। उधर, क्षेत

बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। भीषण गर्मी में पानी का जलस्तर तेजी से पाताल की तरफ भाग रहा है। जिसके चलते ताल तलैया सूखने के कगार पर पहुंच चुके हैं। सरकार की ओर से लाखों रुपये खर्च से बनवाये गये तालाबों में कहीं भी एक बूंद पानी नहीं है। पानी भरवाने की कोई भी व्यवस्था जिम्मेदार अधिकारी नहीं करवा रहे हैं। उधर, क्षेत्र की पश्चिमी सीमा के प्रतापगढ़ जनपद से निकलकर आदि गंगा गोमती में मिलने वाली पीली नदी भी सूखने के कगार पर पहुंच गई है। हालत यह है कि नदी के आस पास रहने वाले पशु पक्षी पानी की खोज में बस्तियों की तरफ पलायन करने को मजबूर हैं।
जनपद की पश्चिमी सीमा से निकलकर बदलापुर तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों से होते हुए लगभग 28 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद आदि गंगा गोमती नदी में समाहित होने वाली पीली नदी में पूर्व विधायक ओमप्रकाश दुबे बाबा ने जल संरक्षण के लिए नौ चेक डैम का निर्माण कराया था। आज उन्हीं चेक डैम के आस पास ही कुछ पानी बचा है। अन्य स्थानों पर पीली नदी सूख चुकी है। नदी के किनारे झुरमुटों में रहने वाले पशु पक्षी पानी के लिए बेहाल हैं। दोपहर होते ही जब लोग अपने घरों में सो जाते हैं तो सुनसान पाकर गीदड़, खरगोश, लोमड़ी, नीलगाय, जंगली सुअर, बंदर पानी की तलाश में बस्तियों में पहुंच जाते हैं। नदी के सूखने से आस पास के गांवों का जल स्तर भी तेजी से पाताल की तरफ भाग रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।