Physical Examination Begins for Self-Volunteer Home Guards in Kishanganj होमगार्ड बहाली के लिए खगड़ा स्टेडियम में शुरू हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsPhysical Examination Begins for Self-Volunteer Home Guards in Kishanganj

होमगार्ड बहाली के लिए खगड़ा स्टेडियम में शुरू हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा

होमगार्ड बहाली के लिए स्टेडियम में शुरू हुईहोमगार्ड बहाली के लिए स्टेडियम में शुरू हुईहोमगार्ड बहाली के लिए स्टेडियम में शुरू हुई

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 11 May 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
होमगार्ड बहाली के लिए खगड़ा स्टेडियम में शुरू हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा

किशनगंज, संवाददाता। शनिवार से किशनगंज में स्वंयसेवी गृहरक्षकों की शारीरिक जांच परीक्षा शुरू हो गई। शारीरिक जांच परीक्षा स्टेडियम परिसर में चल रही है। कुल 280 पदों के लिए शारीरिक जांच परीक्षा शुरू हुई है। स्वच्छ एवं निष्पक्ष परीक्षा को लेकर डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार लगातार व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।जिले में कुल 5229 अभ्यर्थियों द्वारा चयन हेतु आवेदन ऑनलाइन जमा किया गया था।सभी अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा शनिवार से शुरू होकर अगले एक सप्ताह तक चलेगी।रविवार एवं राजपत्रित अवकाश को छोड़कर बाकी दिनों में परीक्षा होगी। वहीं शारीरिक परीक्षा को लेकर स्टेडियम परिसर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।5

बजे सुबह ही अभ्यर्थियों की इंट्री स्टेडियम परिसर के अंदर की गई थी।शहर सहित जिले के दूसरे प्रखंडों से भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने पहुंचे थे।वहीं दौड़,ऊंची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक, चिकित्सीय परीक्षण एवं पुन: बायोमैट्रिक जांच की जाएगी। ऊंची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक से प्राप्त अंक को मिलाकर सफल अभ्यर्थियों की मेघा सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद डीएम की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के द्वारा अंतिम परिणाम ऑनलाइन के माध्यम से घोषित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।