बेहतर शिक्षा प्रदान करने को सरकार संकल्पित : मंत्री
गोमिया डिग्री कॉलेज में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने स्मार्ट क्लास रूम और कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह पहल शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाएगी और विद्यार्थियों को डिजिटल संसाधन...

गोमिया। गोमिया डिग्री कॉलेज में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल करते हुए राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने स्मार्ट क्लास रूम और कॉमन सर्विस सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में मंत्री का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया। आयोजन को संबोधित करते हुए मंत्री योगेंद्र कहा कि बेहतर शिक्षा प्रदान करने को सरकार संकल्पित है। कहा कि गोमिया में एक भी सरकारी कॉलेज नहीं था। यह इस क्षेत्र के लिए बड़ी चुनौती थी। लेकिन जब वे 2014 में पहली बार विधायक बने तो इस चीज को खत्म किया और यहां सरकारी डिग्री कॉलेज की स्थापना की गई।
कहा कि हम ही बनाये हैं और हम ही संवारेंगे। कहा कि स्मार्ट क्लास रूम की शुरुआत से विद्यार्थियों को डिजिटल माध्यम से विषयों को समझने में आसानी होगी और यह शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाएगा। साथ ही, बताया कि सीएससी की स्थापना से विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप व प्रमाण पत्र समेत अन्य ऑनलाइन कार्यों में सुविधा होगी। वहीं आसपास के ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिलेगा। कहा कि यह पहल न केवल क्षेत्र के शैक्षणिक विकास को गति देगी, बल्कि विद्यार्थियों को डिजिटल युग में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक संसाधन भी प्रदान करेगी। विशिष्ट अतिथि में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ रामकुमार सिंह ने राज्य सरकार की विद्यार्थी हितैषी नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि झारखंड सरकार सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं और स्कॉलरशिप उपलब्ध करा रही है। यह भी आश्वस्त किया कि गोमिया डिग्री कॉलेज को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाया जाएगा। गोमिया डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ सरिता श्रीवास्तव, केबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ लक्ष्मी नारायण जी, तेनुघाट कॉलेज के प्राचार्य सुदामा तिवारी, विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान, असरफ अली, शरण राम व मो असलम सहित अनेक शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। संचालन प्रो मनोहर मांझी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।