Police Bust Inter-District Gang Involved in Tractor Fraud धोखाधड़ी कर ट्रैक्टर बेचने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPolice Bust Inter-District Gang Involved in Tractor Fraud

धोखाधड़ी कर ट्रैक्टर बेचने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

Sambhal News - रजपुरा थाना पुलिस ने एक बड़े अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसने कूटरचित दस्तावेजों से फाइनेंस पर ट्रैक्टर खरीदकर धोखाधड़ी की। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने बैंक से लोन लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 11 May 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
धोखाधड़ी कर ट्रैक्टर बेचने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

रजपुरा थाना पुलिस ने एक बड़े अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो फाइनेंस पर ट्रैक्टर लेकर कूटरचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी कर उसे बेचने का काम कर रहे थे। पुलिस की इस कार्रवाई से जनपद में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई और एएसपी अनुकृति शर्मा के निर्देशन में रजपुरा थाना पुलिस ने इस अपराधी गिरोह का पर्दाफाश किया। एएसपी शर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि राहुल शर्मा पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ग्राम कैल थाना गुन्नौर यस बैंक लिमिटेड शाखा बरेली में सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत है।

राहुल ने सूचना दी कि सत्यपाल एक ट्रैक्टर खरीदना चाहता था, जिसका मेरे द्वारा उक्त शाखा से एक ट्रैक्टर मैसी जिसका रजि० नं0 UP38AF7429 का नौ जनवरी 2024 को लोन कराया गया था। सत्यपाल ने उक्त ट्रैक्टर लोन पर खरीद लिया था तथा बिना किश्त जमा किये अपने अन्य साथियों रजनेश यादव व रामौतार उर्फ सुशान्त कुमार व भगत जी उर्फ फगुनी के साथ मिलकर षड़यन्त्र के तहत उक्त ट्रैक्टर को यस बैंक लिमिटेड शाखा व आरटीओ कार्यालय को बिना सूचना दिये आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से धोखाधड़ी कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर किसी व्यक्ति को बेच दिया तथा अभियुक्तगण से लोन की किश्त जमा करने हेतु कहने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। राहुल की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने जांच में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और आरोपियों के कब्जे से एक ट्रैक्टर सहित कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए। एएसपी ने बताया कि यह गिरोह एक व्यवस्थित तरीके से काम कर रहा था। आरोपियों ने बैंक से 4 लाख 10 हजार रुपये का लोन लेकर ट्रैक्टर खरीदा था, लेकिन लोन की किश्त नहीं चुकाई और एक अन्य व्यक्ति को फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से ट्रैक्टर बेच दिया। पुलिस ने खरीददार को भी गिरफ्तार कर ट्रैक्टर बरामद किया है। पुलिस ने मामले में सत्यपाल पुत्र रामचन्द्र निवासी सिंहदलनपुर थाना रजपुरा, रजनेश यादव पुत्र ओमकार निवासी बागर इम्मा थाना कैलादेवी, रामौतार उर्फ सुशान्त कुमार पुत्र राजवीर सिंह, निवासी जमालपुर डांडा थाना रजपुरा व भगत जी उर्फ फगुनी पुत्र राम सिंह निवासी जिया नंगला थाना रजपुरा को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने बैंक से लोन लेकर ट्रैक्टर खरीदा था, लेकिन उन्होंने बैंक व आरटीओ को धोखा देते हुए ट्रैक्टर को फर्जी दस्तावेजों के सहारे बेच दिया था। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस टीम ने इस सफल कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मामलों में पुलिस की कड़ी नजर रहती है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, एसआई सतीश कुमार आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।