कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में 14 छात्र-छात्राओं का चयन
शनिवार को केबी कॉलेज बेरमो में प्लेसमेंट सेल और कैरियर काउंसलिंग सेल द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। बैंकों इंडिया लिमिटेड ने 34 छात्रों का पंजीकरण किया, जिसमें से 14 का चयन किया गया।...

कथारा। शनिवार को प्लेसमेंट सेल, आईक्यूएसी एवं कैरियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वावधान में केबी कॉलेज बेरमो में प्रो इंचार्ज की अध्यक्षता में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें बड़ोदरा गुजरात की बैंकों इंडिया लिमिटेड कंपनी कॉलेज कैंपस में प्लेसमेंट को लेकर पहुंची। प्रो इंचार्ज ने कहा कि इस माध्यम से विज्ञान, कला और वाणिज्य के छात्र छात्राओं को रोजगार मिलेगा जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। प्लेसमेंट ड्राइव में उपस्थित छात्र छात्राओं में कुल 34 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया जिस आधार पर चयन टीम ने इंटरव्यू की प्रक्रिया अपनाई। 14 छात्र छात्राओं का चयन अंतिम रूप से किया गया है जिसे रोजगार दिया जा रहा है।
गुजरात में बैंकों इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा प्रशिक्षण उपरांत उन्नीस हजार रुपए प्रति माह एवं अन्य इनसेंटिव्स के साथ जॉब दी जा रही है। चौदह शॉर्टलिस्टेड प्रतिभागियों में नौ पुरुष एवं पांच महिला हैं, जिनके नाम पवन कुमार, निलेश कुमार, कृष्णा किस्कू, प्रभात कुमार शर्मा, मो शराफत हुसैन, आकाश कुमार, अमित कुमार निषाद, संदीप कुमार, सिंपी कुमारी, साना तबस्सुम, लक्ष्मी कुमारी, सोनम कुमारी, शीतल कुमारी, पवन हैं। वहीं कंपनी के प्रतिनिधि मुकेश कुमार ने छात्र छात्राओं की तैयारी व प्रबंध व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की। प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने सभी शॉर्टलिस्टेड प्रतिभागी छात्र छात्राओं को शुभ कामनाएं दी। प्लेसमेंट सेल के कोऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार रॉय महतो, कैरियर काउंसिलिंग सेल के कॉर्डिनेटर डा प्रभाकर कुमार, प्रो संजय कुमार दास, प्रो पीपी कुशवाहा, प्रो सुनीता कुमारी, रविंद्र दास, सदन राम आदि कॉलेज परिवार के सदस्यों की उपस्थिति रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।