Fire Erupts Due to Power Line Short Circuit Near Raj Fashion Store शॉर्ट सर्किट से बिजली तार में लगी आग, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsFire Erupts Due to Power Line Short Circuit Near Raj Fashion Store

शॉर्ट सर्किट से बिजली तार में लगी आग

शनिवार शाम को झंडा चौक के नजदीक राज फैशन दुकान के पास एक बिजली खम्भे में दो गर्म तारों के सट जाने से आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई और ट्रैफिक रुक गया। स्थानीय लोगों ने विभाग को सूचित किया, जिसके बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 11 May 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
शॉर्ट सर्किट से बिजली तार में लगी आग

सरिया, प्रतिनिधि। शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे झंडा चौक के नजदीक राज फैशन दुकान से सटे एक बिजली खम्भे में दो गर्म तारों के सट जाने से आग लग गई और धुआं निकलने लगा जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। मुख्य मार्ग होने के कारण लोग सहम गए व करीब 10 मिनट तक ट्रैफिक रुक गयी। सबसे बड़ी बात ये हुई कि बगल के रेडिमेड दुकान को कोई नुकसान नहीं हुआ। जल रही बिजली की आग दूर से देखा जा सकता था। स्थानीय लोगों द्वारा विभाग को जानकारी देने के बाद बिजली काटी गई तब आग शांत हुई। लोगों ने बताया कि काले कवर के अंदर लगे तार नरम है जो आपस में ही गल कर सट जाते हैं और इस तरह की घटना होती है।

इसके पूर्व गणेश मंदिर चौक के पास इसी तरह की घटना घटी। अगर इसमें सुधार नहीं किया गया तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।