लोक अदालत में 44 306 मामले निस्तारित
Jaunpur News - जौनपुर, संवाददाता। दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल

जौनपुर, संवाददाता। दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 44 हजार 306 मुकदमे निस्तारित किए गए। समझौते से कुल 11 करोड़ 79 लाख रुपये राशि प्राप्त हुए। दीवानी न्यायालय के सभागार में जिला जज अनिल कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया। इस मौके पर नोडल अधिकारी रंजीत कुमार, सचिव प्रशांत सिंह प्रधान न्यायाधीश रीता कौशिक आदि न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे। निस्तारित किए गए मामलों में 39389 प्रीलिटिगेशन के और 4917 राज्य संबंधी मामले निस्तारित हुए। परिवार न्यायालय से संबंधित 94 मुकदमे निस्तारित किए गए पीड़िता को कुल एक करोड़ 25 लख रुपए प्रदान किए गए।
मोटर दुर्घटना के 48 मुकदमे निस्तारित किए गए पीड़ित परिवार को कल 3 करोड़ 78 लख रुपए प्रदान किए गए। विद्युत विभाग के 451 वाद निस्तारित किए गए। फौजदारी के 3538 मुकदमे सिविल न्यायालय से संबंधित 47 मुकदमे काऔर बैंक बीमा के 913 मुकदमे निस्तारित किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।