Mystery Surrounds Death of 22-Year-Old in Jaunpur Body Found in Well तीन दिन पूर्व गायब प्रधान के पुत्र का शव कुंए में मिला, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMystery Surrounds Death of 22-Year-Old in Jaunpur Body Found in Well

तीन दिन पूर्व गायब प्रधान के पुत्र का शव कुंए में मिला

Jaunpur News - जौनपुर के पतहना गांव में 22 वर्षीय कौशलेंद्र कुमार का शव तीन दिन बाद कुएं में मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। कौशलेंद्र के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 11 May 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
तीन दिन पूर्व गायब प्रधान के पुत्र का शव कुंए में मिला

जौनपुर, संवाददाता। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पतहना गांव के पूर्व प्रधान के 22 वर्षीय पुत्र का शव तीन दिन बाद शनिवार की शाम घर से आधा किलो मीटर दूर एक कुएं में मिला। जिससे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उधर, घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। करंजाकला ब्लॉक के पतहना गांव के वर्तमान प्रधान चंद्र भवन गौतम ने शुक्रवार को सरायख्वाजा थाने पर तहरीर दिया कि गरूवार की रात करीब एक बजे से उसका 22 वर्षीय पुत्र कौशलेंद्र कुमार उर्फ सतीष गौतम घर से अचानक गायब हो गया है।

पीड़ित की तहरीर पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी। इस बीच शनिवार शाम घर से आधा किलोमीटर दूर से परिजनों को सड़ने की दुर्गंध आयी। परिजनों ने जा कर देखा तो एक कुएं के पास से दुर्गंध आ रही थी। उधर, कुएं से दुर्गंध आने की सूचना आग की तरह फैल गई और काफी संख्या में लोग जुट गए। लोगों ने जब कुएं के अंदर देखा तो पता चला कि किसी युवक का शव कुएं के अंदर तैर रहा है। इसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर शव को बाहर निकाला तो शव की पहचान कौशलेंद्र के रूप में हुई। इसके बाद कौशलेंद्र के भाई ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया।थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया की प्रथम दृष्टिगत जांच में प्रतीत हो रहा युवक रात के अंधेरे में कुएं में गिर गया जिसके उसकी मौत हो गई।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।