मूट कोर्ट में विधि विद्यार्थियों को सिखाई कानून की बारीकियां
Sambhal News - एसएम ला कॉलेज में शनिवार को मूट कोर्ट का आयोजन हुआ, जिसमें विधि के छात्रों को कानूनी प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. प्रवीन कुमार और अधिवक्ताओं ने मां सरस्वती के सामने...

एसएम ला कालेज में शनिवार को मूट कोर्ट का आयोजन किया गया। जिसमें विधि के छात्र व छात्राओं को कानूनी की बारीकियां बताई गई। इस दौरान सभी को न्यायालय की विधिक कार्यवाही की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डा़ प्रवीन कुमार व मूट कोर्ट पैनल के अधिवक्ताओं ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इसके बाद मूट कोर्ट पैनल के अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह, टेकचंद्र यादव, शकील वारसी, रंजना शर्मा आदि ने महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं को मूट कोर्ट के माध्यम से न्यायालय की विधिक कार्यवाही जानकारी दी। इस दौरान पैनल ने छात्र व छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों को जबाव भी दिया।
कार्यक्रम में मूट कोर्ट प्रभारी सचिन मिश्रा समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।