Mother Arrested for Jumping into Well with Three Children in Deori तीन बच्चों को लेकर कुआं में कूदनेवाली मां को जेल भेजा , Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMother Arrested for Jumping into Well with Three Children in Deori

तीन बच्चों को लेकर कुआं में कूदनेवाली मां को जेल भेजा

देवरी थाना क्षेत्र के खसलोडीह-लताकी गांव में एक मां आरती देवी ने तीन बच्चों के साथ सिंचाई कूप में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने आरती देवी को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 11 May 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
तीन बच्चों को लेकर कुआं में कूदनेवाली मां को जेल भेजा

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के खसलोडीह-लताकी गांव में शुक्रवार को महिला द्वारा तीन बच्चों के साथ सिंचाई कूप में कूदनेवाली मां आरती देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया है। घटना में मारे गये बच्चों के पिता सोनू चौधरी के देवरी थाना में दिये गये आवेदन के आधार पर उक्त कार्रवाई की गई। देवरी थाना के एसआई रिशु सिन्हा ने उक्त जानकारी दी। सोनू चौधरी ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि शुक्रवार सुबह में वह अपने दोस्त से मिलने कोदम्बरी गया था। उसी क्रम में बारह बजे दिन में आरती देवी द्वारा तीनों बच्चों को लेकर कुआं में कूद जाने की सूचना मिली।

जिससे कुआं में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गयी। मेरी पत्नी को जीवित हालत में कुआं से निकाल लिया गया। इधर सोनू चौधरी के आवेदन के आधार पर उसकी पत्नी आरती देवी के विरुद्ध देवरी थाना में कांड संख्या 43/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी महिला आरती देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया गया। इधर आरोपी आरती देवी ने बताया कि सास, ससुर व पति के द्वारा उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। जिसमें बार-बार बच्चों के साथ मर जाने की उलाहना दी जा रही थी। जिससे तंग आकर एवं जिंदगी से निराश होकर उन्होंने इस घटना का अंजाम दिया। दूसरे दिन भी पसरा रहा मातम: देवरी थाना क्षेत्र के खसलोडीह गांव में शुक्रवार को तीन बच्चों की मौत की घटना के बाद दूसरे दिन शनिवार को भी गांव में मातम पसरा रहा। परिवार के सदस्यों को रो - रोकर बुरा हाल हो रहा था। घटना के दूसरे दिन शनिवार को घर के सदस्यों के आंसू नहीं थम रहे थे। मृतक बच्चों के दादा बुधु महथा अपने पोते पोतियों को याद कर बदहवाश रो रहे थे। घर के सदस्यों का कहना था कि आरती देवी ने बच्चों को लेकर कुआं में कूदने का फैसले क्यों लिया यह पता नहीं है। उसका किसी के साथ विवाद नहीं हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।