लोक अदालत: 831 मामले का हुआ निपटारा, 1.47 करोड़ का सेटलमेंट
सीतामढ़ी में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें 831 मामलों का निपटारा किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने उद्घाटन किया। 11 बेंचों का गठन किया गया और 1.47...

सीतामढ़ी। सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिक के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज दिनेश शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने मामले के सुनवाई के लिए गठित की गयी बेंच के न्यायिक अधिकारियों से कहा कि वे गंभीरता के साथ मामले का निष्पादन करें। जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस लोक अदालत का लाभ मिल सके। लोकअदालत में कुल 831 मामले का निपटारा किया गया। मामले का त्वरित निष्पादन के लिए कुल 11 बेंच का गठन किया गया था। जिसपर सुबह से शाम तक सुनवाई चलती रही।
इस दौरान 1.47 करोड़ रुपये का सेटलमेंट भी किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव संजना गांघी ने बताया कि लोक अदालत की सफलता व ज्यादा से ज्यादा मामले की सुनवाई हो सके। इसको लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया गया था। लोक अदालत मे बैंक से संबंधित 493 मामले, बीएसएनएल से संबंधित 18 मामले, आपराधिक मामले से संबंधित 210 मामले, एन आई एक्ट से संबंधित एक मामले, लेवर एक्ट से संबंधित एक मामले, बिजली से संबंधित 20 मामले, वन विभाग से संबंधित दो मामले तथा माप तौल से संबंधित 87 मामले का निपटारा किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।