National Lok Adalat in Benipur Resolves 88 Cases and Settles Rs 29 88 Lakhs बेनीपुर में 88 मामलों का हुआ निपटारा, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsNational Lok Adalat in Benipur Resolves 88 Cases and Settles Rs 29 88 Lakhs

बेनीपुर में 88 मामलों का हुआ निपटारा

बेनीपुर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में 88 मामलों का निपटारा हुआ, जिसमें 29 लाख 88 हजार 210 रुपये का समझौता किया गया। न्यायिक अधिकारियों ने विभिन्न आपराधिक और विद्युत मामलों का समाधान किया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 11 May 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
बेनीपुर में 88 मामलों का हुआ निपटारा

बेनीपुर। व्यवहार न्यायालय बेनीपुर में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 88 मामलों के निपटारे के साथ ही 29 लाख 88 हजार 210 रुपये का समझौता किया गया। बेंच संख्या एक पर न्यायिक अधिकारी जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय ऋषि गुप्ता एवं पैनल अधिवक्ता अरुण कुमार महतो ने 11 शमनीय आपराधिक वाद, एक विद्युत एवं एक एनआई एक्ट के वाद का निबटारा किया। इस बेंच पर दूरसंचार विभाग के पांच मामलों में आठ हजार 110 रुपये का समझौता कराते हुए मामले को समाप्त कराया गया। दूसरे बेंच पर न्यायिक अधिकारी एसीजेएम संगीता रानी एवं पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्र ने 21 आपराधिक वाद व तीन विद्युत विभाग के मुकदमे का निपटारा किया।

साथ ही सेंट्रल बैंक एवं बैंक ऑफ इंडिया के तीन मामलों में 47 हजार 600 रुपये का समझौता कराते हुए मामले को समाप्त किया गया। इसी बेंच पर विद्युत विभाग के मामले में चार हजार रुपए समझौता राशि भी जमा कराया। बेंच तीन पर न्यायिक अधिकारी एसडीजेएम अनुराग तिवारी एवं पैनल अधिवक्ता महेश्वर प्रसाद यादव ने एसबीआई के 30 मामलों में 22 लाख 68 हजार 500 रुपये, पंजाब नेशनल बैंक के नौ मामलों में पांच लाख चार हजार रुपये एवं ग्रामीण बैंक के चार मामलों में एक लाख 60 हजार रुपये का समझौता कराते हुए सभी मामलों का निपटारा सुलह-समझौते के आधार पर किया गया। मौके पर अधिवक्ता संघ के महासचिव संजीव कुमार झा, सुशील कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।