Fire Destroys Two Houses in Bhawanipur Village Pets Perish आग लगने से दो घर राख, तीन मवेशियों की मौत, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsFire Destroys Two Houses in Bhawanipur Village Pets Perish

आग लगने से दो घर राख, तीन मवेशियों की मौत

भवानीपुर के शिशवा गांव में एक परिवार के दो घर आग लगने से जलकर राख हो गए। पीड़ित फुलेश्वर शर्मा के बेटे ने बताया कि आग लगने से सभी सामान और तीन पालतू मवेशी भी जल गए। आग लगने के कारण का पता नहीं चला, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 11 May 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
आग लगने से दो घर राख, तीन मवेशियों की मौत

भवानीपुर। भवानीपुर नगर पंचायत के शिशवा गांव में आग लगने से एक परिवार का दो घर जलकर राख हो गया। पीड़ित फुलेश्वर शर्मा के पुत्र मंजुल शर्मा ने बताया कि आग लगने से घर सहित घर में रखा सभी सामान जलकर नष्ट हो गया। वहीं तीन पालतू मवेशी की भी जलकर मौत हो गयी। पीड़ित परिजनों ने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। उसने बताया कि देर संध्या अचानक घर मे आग पकड़ ली। आग लगने के बाद जब तक पीड़ित परिजन कुछ समझ पाते तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया था। आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया।

स्थानीय लोग जब तक आग बुझाने में कामयाब होते तबतक दो घर एवं उसमें रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद से पीड़ित परिजनों में मातम छाया हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।