Fire in Semapur Destroys Six Homes and Properties Worth Lakhs आग लगने के कारण 6 घर सहित लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsFire in Semapur Destroys Six Homes and Properties Worth Lakhs

आग लगने के कारण 6 घर सहित लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख

आग लगने के कारण 6 घर सहित लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख आग लगने के कारण 6 घर सहित लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राखआग लगने के कारण 6 घर सहित लाखों रुपए

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 11 May 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
आग लगने के कारण 6 घर सहित लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख

सेमापुर। सेमापुर थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के चंदन नगर गांव में खाना बनाने के दौरान आग लगने के कारण तीन परिवार का 6 घर सहित लाख रुपया की संपत्ति जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि विशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 के चंदन नगर गांव के खोखा मंडल,अशोक कापड़ी, पप्पू कापड़ी के घर में आग लगने के कारण घर में रखा सारा सामान कुर्सी,पलंग, टेबल, घर में रखा सारा अनाज, कपड़ा सहित दो बाइक नगद रुपए जलकर राख हो गया। वही अग्नि पीड़ित खोखा मंडल ने बताया कि घर में आग लगने के कारण दो बाइक जल गया है।

स्थानीय ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जबकि ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाने के बाद दमकल गाड़ी पहुंची और आग पूरी तरह से बुझाए। वही अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया अग्नि पीड़ित का रिपोर्ट तैयार कर मुआवजा राशि दिलवाया जाएगा। वही पूर्व मुखिया परशुराम सिंह, गब्बर गोस्वामी, विशाल चौधरी ने अग्नि पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने का मांग किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।