शादी से मुकर रहा प्रेमी, मुकदमा दर्ज
Bijnor News - शेरकोट में एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि युवक ने युवती के साथ संबंध बनाए, लेकिन शादी से मुकर गया। युवती ने शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।...

शेरकोट। एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव मंडोरा नहटौर निवासी गौतम ने उसे शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोप है कि युवक ने उसके साथ संबंध भी बनाए लेकिन जब शादी की बात की तो युवक ने मना कर दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत आईजीआरएस के माध्यम से उच्चाधिकारियों से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक का भाई उसे अगवा करने की धमकी दे रहा है।
उधर, थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।