Workers Protest at Tenughat Thermal Power Station Against Arbitrary Retirement Decisions तेनुघाट थर्मल में मजदूरों ने किया 8 घंटे का टूल डाउन, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsWorkers Protest at Tenughat Thermal Power Station Against Arbitrary Retirement Decisions

तेनुघाट थर्मल में मजदूरों ने किया 8 घंटे का टूल डाउन

गोमिया में तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन के मजदूरों ने 9 और 10 मई को टूल डाउन आंदोलन किया। यह आंदोलन सेवानिवृत्ति के मनमाने निर्णय के खिलाफ था। ठेकेदार मजदूर यूनियन (एटक) द्वारा आयोजित इस प्रदर्शन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 11 May 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
तेनुघाट थर्मल में मजदूरों ने किया 8 घंटे का टूल डाउन

गोमिया। तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन में काम करने वाले मजदूरों ने 9 मई को 4 घंटा और दूसरे दिन 10 मई को 8 घंटा टूल डाउन किया। यह आंदोलन सेवानिवृत्ति का मनमाना निर्णय थोपने के खिलाफ मजदूरों द्वारा किया गया है। टूल डाउन का आह्वान ठेकेदार मजदूर यूनियन (एटक) के द्वारा आयोजित किया गया था। अपनी तरफ से उपरोक्त जानकारी देते हुए यूनियन के महासचिव सह झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने बतलाया कि मजदूरों को जो सुविधाएं पहले से मिलती आ रही है उसे समाप्त किया जा रहा है। श्रमायुक्त झारखंड के निर्देशों का पालन भी नहीं किया जा रहा। कहा कि कानूनी प्रावधानों को दरकिनार करते हुए प्रबंधन श्रम विभाग के अधिकारों का अतिक्रमण कर लिया गया है।

यूनियन महासचिव ने कहा कि कानून के राज में मनमानी की कोई जगह नहीं है, किंतु प्रबंधन का यूटर्न लेना बहुत कुछ बतलाता है। कहा कि प्रबंध निदेशक सह महाप्रबंधक के द्वारा अपने दायित्व का निर्वाह नहीं करने की स्थिति में समाधान होने तक मजदूरों का आंदोलन जारी रहेगा। संवाददाता सम्मेलन में यूनियन के उपाध्यक्ष गेंद केवट, उपमहासचिव समीर कुमार हलदार, जागेश्वर शर्मा, देवानंद प्रजापति, झल्लू हांसदा, मुकुंद साव, वाली वारसी, मनोज तुरी, मोईन अंसारी, फूलचंद मूर्मू , राममूर्ति मुंडा, इमाम गजल, तौहीद अंसारी, नारायण महतो आदि यूनियन के पदाधिकारी एवं श्रमिक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।