Laborer Dies After Stone Pelting Incident in Kankar Khera Police File Murder Charges पथराव में घायल मजदूर ने दम तोड़ा, हत्या का मुकदमा दर्ज, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsLaborer Dies After Stone Pelting Incident in Kankar Khera Police File Murder Charges

पथराव में घायल मजदूर ने दम तोड़ा, हत्या का मुकदमा दर्ज

Moradabad News - गांव कांकर खेड़ा में काम कर रहे मजदूरों के बीच हुई पथराव की घटना में एक मजदूर की शनिवार को मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर चार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। राकेश कुमार नामक मजदूर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 11 May 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
पथराव में घायल मजदूर ने दम तोड़ा, हत्या का मुकदमा दर्ज

थाना क्षेत्र के गांव कांकर खेड़ा में काम करते मजदूरों के बीच पथराव में घायल एक मजदूर शनिवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। थाना डिलारी पुलिस ने झगड़े के मुकदमे की धारा को हत्या में तरमीम कर चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना 7 मई की सुबह 10:30 की है,गांव के राकेश कुमार, बृजपाल, मृदुल उर्फ जयप्रकास ,रणवीर सिंह, और शेर सिंह गांव में मंदिर के पास नरेगा योजना के अंतर्गत काम कर रहे थे, तभी आपस में मजाक के दौरान गाली गलौज करने लगे, एक दूसरे ने लात घूंसों से पीटने लगे। बात बढ़ने पर ईट पथराव चलने लगे तो गांव में भगदड़ मच गई।

महिलाओं ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से बृजपाल आदि ने मजदूर राकेश कुमार के सिर ईटों से कुचल दिया। जिससें वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गया, मरा जानकर आरोपी घटना से भाग गए। परिजनों ने घायल को उठाकर उपचार के लिए काशीपुर स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कर दिया। तीन दिन तक मजदूर मौत और जिंदगी के बीच जूझता रहा । शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर थाना डिलारी पुलिस ने शबको कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। झगड़े का मुकदमा हत्या में तरमीम कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही लगी है। थाना प्रभारी डिलारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा,गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।