शिविर में लाभार्थियों की समस्या ऑन द स्पॉट निष्पादन कराया
शिविर में लाभार्थियों की समस्या ऑन द स्पॉट निष्पादन कराया शिविर में लाभार्थियों की समस्या ऑन द स्पॉट निष्पादन करायाशिविर में लाभार्थियों की समस्या ऑन

डंडखोरा, संवाद सूत्र। भीम समग्र सेवा अभियान के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। पड़रिया शिविर का जायजा जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन देसाई ने लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। द्वाशय एवं सौरिया पंचायत में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिजीत कुमार एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजीत कुमार ने शिविर में पहुंचकर लाभार्थियों का ऑन द स्पॉट आवेदनों का निष्पादन कराया। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि शिविर के माध्यम से नए राशन कार्ड बनाने के लिए 8 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उज्जवला गैस योजना में नई कनेक्शन के लिए 3 आवेदन प्राप्त हुए हैं ।विद्यालय
में दाखिला के लिए 13 आवेदन प्राप्त हुए हैं तो वहीं आंगनवाड़ी में बच्चों की दाखिला के 11 आवेदन प्राप्त हुए हैं ।जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए दो आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 35 लोगों ने आवेदन किया है। वासगीत पर्चा एवं भूमि बंदोबस्त के लिए चार लोगों ने आवेदन किया है। मनरेगा के तहत जॉब कार्ड के लिए 36 लोगों ने आवेदन दिया है। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड श्रमिक कार्ड ,विभिन्न पेंशन योजना के लिए भी आवेदन प्राप्त हुए। इस मौके पर शिविर प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार ज़ विकास मित्र मनीष कुमार राय सुशीला कुमारी विद्युत विभाग से मनोज मुकेश कुमार मंडल स्वास्थ्य विभाग से शंभू शंकर झा कृषि विभाग से किसान सलाहकार मनरेगा से पंचायत रोजगार सेवक आवास विभाग से आवास सहायक आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।