शिक्षण संस्थान में मनाया गया मातृ दिवस
Bijnor News - बिजनौर के चांदपुर में जेपी पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर किया गया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और माताओं के लिए...

बिजनौर। चांदपुर में जेपी पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधिका नीतू गुप्ता, प्रधानाचार्य विनीत तोमर, जूनियर बिंग कोऑर्डिनेटर रूप त्यागी व पीजीटी अकाउंटेंसी अध्यापक नवनीत चौधरी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जलित कर किया। मातृ दिवस के इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनेक संस्कृतिक ,नित्य ,गीत -गायन ,कविता ,नाटक आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उसके बाद मां थीम पर बोर्ड सज्जा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें चारों हाउस के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वहीं प्राइमरी बिंग में छात्र-छात्राओं की माताओं को विद्यालय में आमंत्रित किया गया और उनके द्वारा अनेक प्रकार की गतिविधियां कराई गई ,जैसे गेंद एकत्रित करें ,माता की आंखों पर पट्टी बंधी है और उन्हें अपने बच्चों की पहचान करनी है।
गुब्बारा संतुलन ,कप संतुलन,रैंप वॉक आदि गतिविधियां कराई गई। विद्यालय की प्रबंधिका का नीतू गुप्ता जी ने कहा कि हम मातृ दिवस को जश्न के रूप में मनाते हैं ,एक ऐसा दिन जो माताओं के प्रति अपने प्यार और सम्मान व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। यह एक दिन है जब हम उन सभी माताओं को याद करते हैं ,जिन्होंने हमारे जीवन में अपना अमूल्य योगदान दिया , और बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें प्रतिदिन सुबह उठकर अपनी मां का आशीर्वाद अवश्य लेना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीत तोमर ने मां शब्द का महत्व बताते हुए कहा कि मां शब्द हमें बहुत आगे तक ले जाता हैं। जीवन में मां का होना बहुत अति आवश्यक है ,और कहा मातृ दिवस न केवल माताओं के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक महत्वपूर्ण दिन है। मां न केवल एक परिवार की धुरी होती हैं, बल्कि समाज को भी मजबूत बनाती हैं। उनकी ममता ,त्याग और समर्पण के कारण बच्चे बेहतर नागरिक बनते हैं और एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता हैं। इस अवसर पर हम सभी माताओं को उनकी असीम ममता और त्याग के लिए धन्यवाद देते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।