Mother s Day Celebration at DAV Public School Children Showcase Love for Moms डीएवी स्कूल में धूमधाम से मना मदर्स डे, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsMother s Day Celebration at DAV Public School Children Showcase Love for Moms

डीएवी स्कूल में धूमधाम से मना मदर्स डे

डीएवी पब्लिक स्कूल में मदर्स डे का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सरी से दूसरी कक्षा के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने मां की विशेषताओं का वर्णन किया और मां पर आधारित गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया। प्राचार्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSun, 11 May 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
डीएवी स्कूल में धूमधाम से मना मदर्स डे

ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को मदर्स डे मनाया गया। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चे अपनी मां की विशेषताओं, प्यार का वर्णन किया। मां पर आधारित रिकॉर्डिंग गाना पर उन्होंने आकर्षक नृत्य भी प्रस्तुत किए। प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने बच्चों के लिए मां के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि हर बच्चा के लिए उसकी मां संसार की सबसे सुंदर मां होती है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए मां का प्यार बहुत जरूरी होता है। प्राचार्य ने यह भी कहा कि शिक्षिकाएं मां की तरह ही प्यार देती है।

उन्होंने शिक्षिकाओं से आग्रह करते हुए कहा कि बच्चों से स्नेहपूर्वक व्यवहार करनी चाहिए। कार्यक्रम में स्कूल की सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।