डीएमसीएच में डॉक्टरों व कर्मियों की छुट्टियां रद्द
दरभंगा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अलका झा ने सभी पदाधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने आपात बैठक की, जिसमें सभी आवश्यक तैयारियों के लिए...

दरभंगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अलका झा ने पत्र जारी कर अगले आदेश तक सभी पदाधिकारियों, चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। शनिवार को डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने सभी विभागाध्यक्षों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में आपात बैठक की। बैठक में उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार भी मौजूद थे। सभी तैयारियों को चाक-चौबंद करने के लिए उपाधीक्षक डॉ. अमित कुमार झा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बैठक में अधीक्षक ने न्यू सर्जिकल भवन के फर्स्ट फ्लोर पर 14 कमरे रिजर्व कर रखने के लिए कहा। अस्पताल में दवा, ट्रॉली, व्हील चेयर आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
एक क्विक मेडिकल रिस्पांस टीम गठित करने का भी निर्णय लिया गया। टीम गठित करने के लिए विभागाध्यक्षों से चिकित्सकों के नाम मांगे गए हैं। टीम में सर्जरी, ऑर्थो, एनेथेसिया आदि विभागों के चिकित्सक शामिल होंगे। इसके साथ ही सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे के लिए एक कंट्रोल रूम बनाने के लिए कहा गया है। इसके संचालन की जिम्मेदारी हेल्थ मैनेजर की रहेगी। एम्बुलेंस, दवा, ऑक्सीजन व वेंटिलेटर बेड को तैयार रखने के लिए निर्देशित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।