Empowering Women in Bihar 1 35 Million Families Connected to Livelihood Programs हर क्षेत्र में महिलाओं को मजबूत करना है हमारा लक्ष्य: श्रवण कुमार, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsEmpowering Women in Bihar 1 35 Million Families Connected to Livelihood Programs

हर क्षेत्र में महिलाओं को मजबूत करना है हमारा लक्ष्य: श्रवण कुमार

मोहडा के रियुला में महिला संवाद कार्यक्रम का मंत्री श्रवण कुमारने किया संबोधित एक

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 10 May 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
हर क्षेत्र में महिलाओं को मजबूत करना है हमारा लक्ष्य: श्रवण कुमार

मोहड़ा प्रखंड की सेवतर पंचायत के रियुला में महिला संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य में एक करोड़ 35 लाख से ज्यादा परिवार जीविका से जुड़े हैं। इतनी बड़ी तादाद देश के किसी अन्य राज्यों में समूह का निर्माण नहीं हुआ है। जब तक आधी आबादी का उत्थान नहीं होगा तब तक समाज का उत्थान नहीं हो सकता महिला सशक्तिकरण की दिशा में सत्ता प्रतिशत प्रयास किया जा रहा है कि हर क्षेत्र में महिलाओं को मजबूत किया जाए। इसी दिशा में नौकरी एवं स्थानीय चुनाव में आरक्षण एवं प्रावधान किया गया है इससे उनका प्रतिनिधित्व बढ़ा है।

राज्य में महिलाओं के कहने पर ही शराबबंदी लागू की गई राज्य में महिलाओं को कहने पर ही शराब बंदी लागू की गई जिससे राज्य में हिंसा और दुर्घटना में कमी आई है। साथी दूसरे वैकल्पिक क्षेत्र में आमदनी का रास्ता खुला हुआ है। महिलाओं को आज मंच से बोलते देख अच्छा लग रहा है महिलाएं अब खुलकर अपनी बात रख सकेंगे। महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए दीदी अधिकार केंद्र की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री ने अधिकारियों को महिलाओं की आकांक्षाओं के निष्पादन करने का निर्देश दिया मोहडा प्रखंड विकास पदाधिकारी से कहा किसी कारण आवास योजना के लाभ में छूट परिवारों को 15 में तक योजना से जोड़े साथ ही शौचालय निर्माण से छूटे घरों को एक माह में जोड़ने का का काम करे । महिलाएं आज नी संकोच सबके सामने अपनी बातें रखती है अतरी के पूर्व विधायक प्रोफेसर डॉक्टर कृष्णनंदन यादव ने कहा कि मुझे देखकर यह खुशी हो रही है की जीविका ने महिलाओं को इतना सशक्त कर दिया है कि वह निसंकोच अपनी बातें सबके समक्ष रख रही हैं सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। महिलाओं ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी आकांक्षाओं की अभिव्यक्ति की है इसमें रोड निर्माण विद्यालय निर्माण सोलर लाइट अस्पताल जैसे मांगे प्रमुख थी उन्होंने अपने अनुभव साझा कर विभिन्न योजनाओं से मिले लाभ की चर्चा की उन्होंने अपने स्थानीय समस्याओं का भी जिक्र कर उसे ठीक किए जाने को लेकर बातें रखी। 18 अप्रैल से सभी प्रखंडों में प्रतिदिन महिला संवाद कार्यक्रम होगा।मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के अलावा अत्री के पूर्व विधायक डॉ कृष्णानंद यादव, प्रशिक्षु अधिकारी सूरज कुमार परियोजना प्रबंधक जीविका आचार्य ममता प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार यादव, मुखिया नवीन कुमार विद्यार्थी सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।