High School Teacher Drowns in Ganga During Ritual Bath in Parbatta खगड़िया : स्नान के दौरान शिक्षक की डूबकर मौत, परिजनों में पसरा मातम, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsHigh School Teacher Drowns in Ganga During Ritual Bath in Parbatta

खगड़िया : स्नान के दौरान शिक्षक की डूबकर मौत, परिजनों में पसरा मातम

परबत्ता में गंगा घाट अगुवानी पर स्नान करते समय एक हाईस्कूल शिक्षक मिहिर कुमार चौधरी डूब गए। स्थानीय ग्रामीणों ने दो अन्य व्यक्तियों को बचा लिया, लेकिन मिहिर को बचाने में देर हो गई। उन्हें अस्पताल ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 10 May 2025 06:00 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : स्नान के दौरान शिक्षक की डूबकर मौत, परिजनों में पसरा मातम

परबत्ता I एक प्रतिनिधि प्रखंड के गंगा घाट अगुवानी में स्नान के दौरान डूबने से हाईस्कूल में पदस्थापित एक शिक्षक की शनिवार को मौत हो गई I जबकि दो अन्य व्यक्तियों को स्थानीय ग्रामीणों ने बचा लिया I मृत हाईस्कूल के शिक्षक स्थानीय चकप्रयाग गांव निवासी रामानंद चौधरी के 34 वर्षीय पुत्र मिहिर कुमार चौधरी बताया जा रहा है। वह दरभंगा जिले के एक हाईस्कूल में कार्य था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच दिन पहले मिहिर कुमार चौधरी पूरे परिवार के साथ दरभंगा से अपने पैतृक गांव चकप्रयाग जनेऊ कार्यक्रम में शरीक होने आए हुए थे। तीन दिन पूर्व जनऊ कार्यक्रम संपन्न हो गया था I शनिवार की सुबह अपने अन्य परिवार के लोगों के साथ गंगा स्नान करने अगुवानी गए हुए थे I गंगा स्नान के दौरान तीन व्यक्ति डूबने लगे I डूबने की शोर सुन आसपास के लोग जमा हो गए तथा स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तुरंत दो लोगों को नदी बाहर निकाल लिया गया, लेकिन मिहिर कुमार चौधरी को नदी से बाहर निकालने में थोड़ी देर हो गई Iआनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने बेहोशी की हालत में उन्हें इलाज के लिए सीएससी परबत्ता ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

अस्पताल में जांचोपरांत डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया I सूचना मिलते ही परिवार के लोग जैसे ही सीएससी पहुंचे शव देखते ही कोहराम मच गया। परिजनों के क्रंदन से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया I देखते ही देखते ही सीएचसी परिसर का वातावरण गमगीन हो गया। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।